देहरादून: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय चार दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर हैं. आज देहरादून में प्रेस वार्ता में कैलाश विजयवर्गीय धामी सरकार की जमकर पीठ थपथपाई. इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव को लेकर भी बयान दिया. कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव को महज दिखावा बताया. साथ ही उन्होंने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर भी सवाल खड़े किये.
कैलाश विजयवर्गीय (BJP leader Kailash Vijayvargiya) ने कहा राज्य सरकार एवं संगठन आपसी तालमेल से प्रदेश के विकास के लिए बेहतर कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा आज पीएम मोदी द्वारा केंद्र से किसी भी योजना का भेजा गया एक-एक रुपया लाभार्थी को मिलता है, जो हमारी नीयत एवं नीति का प्रमाण है. उन्होंने कहा बूथ मंडल स्तर तक के कार्यकर्ताओं से सरकार व पार्टी के कामों की जानकारी ली है. उन्होंने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा आम जनता व कार्यकर्ताओं तक केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है.