उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कैलाश विजयवर्गीय ने धामी सरकार की पीठ थपथपाई, कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव को बताया दिखावा - Kailash Vijayvargiya

भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय (BJP leader Kailash Vijayvargiya) ने कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव (congress president election) पर तंज कसा. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कांग्रेस में अध्यक्ष का चुनाव महज दिखावा है. उन्होंने कहा गांधी परिवार को बस नाम का अध्यक्ष और पीएम चाहिए.

Kailash Vijayvargiya's statement regarding Congress President election
Congress President Election को कैलाश विजयवर्गीय ने बताया दिखावा

By

Published : Oct 17, 2022, 10:05 PM IST

देहरादून: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय चार दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर हैं. आज देहरादून में प्रेस वार्ता में कैलाश विजयवर्गीय धामी सरकार की जमकर पीठ थपथपाई. इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव को लेकर भी बयान दिया. कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव को महज दिखावा बताया. साथ ही उन्होंने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर भी सवाल खड़े किये.

कैलाश विजयवर्गीय (BJP leader Kailash Vijayvargiya) ने कहा राज्य सरकार एवं संगठन आपसी तालमेल से प्रदेश के विकास के लिए बेहतर कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा आज पीएम मोदी द्वारा केंद्र से किसी भी योजना का भेजा गया एक-एक रुपया लाभार्थी को मिलता है, जो हमारी नीयत एवं नीति का प्रमाण है. उन्होंने कहा बूथ मंडल स्तर तक के कार्यकर्ताओं से सरकार व पार्टी के कामों की जानकारी ली है. उन्होंने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा आम जनता व कार्यकर्ताओं तक केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है.

कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव को बताया दिखावा.

पढे़ं-कैलाश विजयवर्गीय ने ली निकाय और पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक, लोस चुनाव की रणनीति पर हुई चर्चा

कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव उन्होंने तंज किया. उन्होंने कहा उम्र के इस पड़ाव में मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) से कांग्रेस में परिवर्तन लाने की उम्मीद करना बेमानी है. गांधी परिवार को बस नाम का ही अध्यक्ष चाहिए. उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा पर भी निशाना साधा. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा उनके नाना ने ही कश्मीर में धारा 370 लगाकर भारत तोड़ो अभियान शुरू किया था. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के आरोपों पर पूछे सवालों के जवाब में कैलाश विजयवर्गीय ने कहा जांच एजेंसियों के सबूतों को न्यायालय स्वीकार कर रही है, फिर पाक साफ होने का दावा क्यों किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details