देहरादून:भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय (kailash vijayvargiya) ने इन दिनों उत्तराखंड में हैं. इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय बूथ व मंडल स्तर की बैठकों में शामिल हो रहे हैं. तो वहीं, मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, सांसद, विधायक समेत वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात भी कर रहे हैं. कैलाश विजयवर्गीय ने आज प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश महामंत्री के साथ सांगठनिक विषयों पर चर्चा की. साथ ही मीडिया व सोशल मीडिया पदाधिकारियों से भी संवाद किया.
इसके बाद मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद विजयवर्गीय रात्रि प्रवास से पहले पार्टी कार्यकर्ता के घर भोजन करेंगे. अपने दौरे के अंतिम दिन 17 अक्टूबर को वह मेयर, जिला पंचायत अध्यक्षों, ब्लॉक प्रमुख, सहकारी समिति व अन्य जन प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे. इसी दिन दोपहर में पत्रकार वार्ता व सांसदों से मुलाकात के बाद रात में दिल्ली प्रस्थान करेंगे.
पढ़ें-उत्तराखंड में गरजे कैलाश विजयवर्गीय, बोले- बंगाल बना अवैध हथियारों के तस्करी का अड्डा, PFI देश विरोधी