उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में धामी सरकार का राम राग कार्यक्रम, कैलाश खेर, कन्हैया मित्तल बहाएंगे भक्ति की 'गंगा' - अयोध्या राम मंदिर

Ram Raag program in Dehradun, Kailash Kher in Ram Raag देहरादून में आज राम राग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. राम राग कार्यक्रम में सूफी गायक कैलाश खेर प्रस्तुति देंगे. इसके साथ ही भजन गायक कन्हैया मित्तल भी इस कार्यक्रम में राम भक्ति की गंगा बहाएंगे.

Etv Bharat
देहरादून में धामी सरकार का राम राग कार्यक्रम

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 10, 2024, 3:40 PM IST

देहरादून:22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया जाएगा. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर देशभर में उत्साह है. उत्तराखंड की धामी सरकार भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है. इसी कड़ी में आज देहरादून के बन्नू स्कूल,रेसकोर्स में 'राम राग' कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. देहरादून 'राम राग' कार्यक्रम में कैलाश खेर और कन्हैया मित्तल राम भक्ति की गंगा बहाएंगे. कार्यक्रम शाम 4 बजे से शुरू होगा. राम राग कार्यक्रम में सीएम धामी भी शिरकत करेंगे.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर उत्तराखंड संस्कृति विभाग ने इस आयोजन को भव्य बनाने की तैयारी पूरी कर ली है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीते दिनों अधिकारियों को निर्देशित किया था कि भगवान राम के स्वागत के लिए राज्य में जो कुछ भी किया जा सकता है वह किया जाए. इसी कड़ी में आज 10 जनवरी से राज्य सरकार पहली पहल करने जा रही है. आज शाम देहरादून के बन्नू स्कूल में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे पद्मश्री कैलाश खेर अपने सूफी भजनों की प्रस्तुति देंगे. साथ ही साथ कन्हैया मित्तल भी 'जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे' जैसे भजन प्रस्तुत करेंगे.

पढे़ं-राम मंदिर आंदोलन की कहानी संत की जुबानी, सालों किया संघर्ष, कई बार गये जेल, फिर भी नहीं डिगी आस्था

22 जनवरी को अयोध्या में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भले ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ना जा रहे हो लेकिन राज्य सरकार राज्य में इस दिन को यादगार बनाना चाहती है. राजधानी देहरादून की तमाम सरकारी इमारतों को 22 जनवरी को न केवल सजाया जाएगा बल्कि हरिद्वार और हल्द्वानी में भी कई बड़े आयोजन किए जाएंगे. इसमें न केवल राज्य सरकार बल्कि तमाम संस्थाएं भी प्रतिभागी कर रही हैं. हरिद्वार में गंगा सभा ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन आतिशबाजी करने का फैसला किया है. इसके साथ ही हरिद्वार हर की पौड़ी को पूरी तरह से रंग बिरंगी लाइट्स से रोशन किया जाएगा. इसी तरह हरिद्वार के बाजार भी सजे हुए नजर आएंगे. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद उत्तरायणी मेले को भी राम मंदिर की थीम पर आयोजित किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details