देहरादून: पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए चंपावत सीट छोड़ने का इनाम मिला है. गहतोड़ी को वन विकास निगम का अध्यक्ष बनाकर दर्जाधारी मंत्री का ओहदा दिया गया है. कैलाश गहतोड़ी ने सीट छोड़ने के साथ ही सीएम धामी की जीत के लिए जी-तोड़ मेहनत भी की थी. मुख्यमंत्री की गैरहाजिरी में भी पूर्व विधायक गहतोड़ी ने ही पूरा चुनावी कैंपेन संभाला था.
दरअसल, 14 फरवरी को हुए मुख्य चुनाव में खटीमा सीट से लड़े मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि, बीजेपी आलाकमान ने धामी पर ही भरोसा जताकर उन्हें ही सीएम पद सौंपा था. बीते 24 मार्च को उन्होंने अपने 8 मंत्रियों के साथ सीएम पद की शपथ ली थी. हालांकि, ऐसी स्थिति में धामी के लिए अगले छह महीने में किसी विधानसभा से चुनाव लड़ना और जीतना जरूरी था.
पढ़ें-Protest Against Agnipath: देहरादून में BJP के पोस्टर फाड़े, कुमाऊं में जबरदस्त प्रदर्शन