उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

MP के ऑपरेशन 'कमल' में नया मोड़, क्या सिंधिया ने उत्तराखंड में लिखी थी इस्तीफे की स्क्रिप्ट? - गृह मंत्री अमित शाह

ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस पार्टी का 18 साल का साथ तोड़कर बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. उन्हें राज्यसभा टिकट भी मिल चुका है. लेकिन, अब उनका उत्तराखंड से खास कनेक्शन सामने आया है.

jyotiraditya sidhiya
ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा में शामिल.

By

Published : Mar 12, 2020, 12:06 PM IST

Updated : Mar 12, 2020, 1:16 PM IST

देहरादून:मध्य प्रदेश के ऑपरेशन 'कमल' के दौरान UK 07 BC 8888 वाहन संख्या चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, इसी वाहन पर सवार होकर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने नए सियासी भविष्य का ताना-बाना बुना. बता दें कि, इसी वाहन को खुद चलाकर सिंधिया ने दिल्ली में पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर अपने सियासी रंग को नया रुप दिया.

सूत्रों के अनुसार, आठ मार्च को ज्योतिरादित्य सिंधिया देहरादून स्थित विश्रांति रिजॉर्ट में मौजूद थे. जहां से सिंधिया ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थमने का निर्णय लिया था. इसके बाद नौ मार्च को अपना इस्तीफा लिखा और UK 07 BC 8888 नंबर की रेंज रोवर को खुद ड्राइव कर दिल्ली रवाना हो गए. फिर 10 मार्च की सुबह उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात की थी.

ऋषिकेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया.

यह भी पढ़ें:विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित किया

बता दें कि, जिस रिजॉर्ट में बैठकर सिंधिया ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थामने पर चिंतन किया था. वह रिजॉर्ट सिंधिया की बुआ वसुंधरा राजे का बताया जा रहा है. यही नहीं यूके 07 बीसी 8888 नंबर की रेंज रोवर पर बैठकर सिंधिया बीजेपी का दामन थामने देहरादून से रवाना हुए थे. यह वाहन उत्तराखंड के ऋषिकेश परिवहन कार्यालय में मेसर्स सिंधिया इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर रजिस्टर्ड है. सिंधिया घराने का यह वाहन ऋषिकेश एआरटीओ कार्यालय में 12 मार्च 2013 को रजिस्टर्ड किया गया था. हालांकि, हैरानी की बात ये है कि इस वाहन का इंश्योरेंस और प्रदूषण प्रमाण पत्र अभी तक संभागीय परिवहन कार्यालय में नॉट एप्लीकेबल की श्रेणी में दर्ज है.

Last Updated : Mar 12, 2020, 1:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details