देहरादूनः कर्नाटक हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस रवि मलिमथ उतराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बन सकते हैं. वर्तमान में रवि मलिमथ कर्नाटक न्यायिक एकेडमी के अध्यक्ष भी हैं और यह माना जा रहा है कि कर्नाटक न्यायिक एकेडमी ने अपनी सहमति दे दी है. साथ ही वे कर्नाटक राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष भी हैं. वहीं, बीती 12 फरवरी को कॉलजियम की बैठक में यह निर्णय लिया गया था.
उतराखंडः जस्टिस मलिमथ बन सकते हैं मुख्य न्यायाधीश
कर्नाटक हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस रवि मलिमथ उतराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बन सकते हैं.
जस्टिस रवि मलिमथ का जन्म 25 मई 1962 को हुआ था. उनके पिता स्वर्गीय वीएस मलिमथ भी केरल और कर्नाटक उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रह चुके हैं. 28 जनवरी 1987 को जस्टिस रवि ने अधिवक्ता के रूप में बंगलुरू कोर्ट से उनके करियर की शुरुआत हुई थी. उन्होंने अपनी सेवा की शुरूआत संवैधानिक, सिविल, क्रिमिनल, लेबर, सेवा से संबंधित मुकदमों की पैरवी कर्नाटक उच्च न्यायालय में की थी.
वहीं, 18 फरवरी 2008 को उनकी नियुक्ति अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में कर्नाटक उच्च न्यायायलय में हुई और फिर उनकी नियुक्ति स्थायी न्यायाधीश के रूप में 17 फरवरी 2010 को हुई. वे कर्नाटक उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एएस ओस्का के बाद उच्च न्यायालय बेंच के दूसरे सीनियर जज हैं.