उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उतराखंडः जस्टिस मलिमथ बन सकते हैं मुख्य न्यायाधीश

कर्नाटक हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस रवि मलिमथ उतराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बन सकते हैं.

रवि मलिमथ
रवि मलिमथ

By

Published : Feb 19, 2020, 11:50 AM IST

देहरादूनः कर्नाटक हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस रवि मलिमथ उतराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बन सकते हैं. वर्तमान में रवि मलिमथ कर्नाटक न्यायिक एकेडमी के अध्यक्ष भी हैं और यह माना जा रहा है कि कर्नाटक न्यायिक एकेडमी ने अपनी सहमति दे दी है. साथ ही वे कर्नाटक राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष भी हैं. वहीं, बीती 12 फरवरी को कॉलजियम की बैठक में यह निर्णय लिया गया था.

जस्टिस रवि मलिमथ का जन्म 25 मई 1962 को हुआ था. उनके पिता स्वर्गीय वीएस मलिमथ भी केरल और कर्नाटक उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रह चुके हैं. 28 जनवरी 1987 को जस्टिस रवि ने अधिवक्ता के रूप में बंगलुरू कोर्ट से उनके करियर की शुरुआत हुई थी. उन्होंने अपनी सेवा की शुरूआत संवैधानिक, सिविल, क्रिमिनल, लेबर, सेवा से संबंधित मुकदमों की पैरवी कर्नाटक उच्च न्यायालय में की थी.

वहीं, 18 फरवरी 2008 को उनकी नियुक्ति अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में कर्नाटक उच्च न्यायायलय में हुई और फिर उनकी नियुक्ति स्थायी न्यायाधीश के रूप में 17 फरवरी 2010 को हुई. वे कर्नाटक उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एएस ओस्का के बाद उच्च न्यायालय बेंच के दूसरे सीनियर जज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details