उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश बनेंगे न्यायमूर्ति रवि विजय कुमार मलिमथ - न्यायमूर्ति रवि विजय कुमार मलिमथ

उत्तराखंड हाईकोर्ट
उत्तराखंड हाईकोर्ट

By

Published : Jul 16, 2020, 9:08 PM IST

Updated : Jul 16, 2020, 9:18 PM IST

21:05 July 16

न्यायमूर्ति रवि रंगनाथन 28 जुलाई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं.

देहरादून: न्यायमूर्ति रवि विजय कुमार मलिमथ को उत्तराखंड हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश बनने जा रहे हैं. न्यायाधीश मलिमथ 28 जुलाई अपना पदभार ग्रहण करेंगे, वे न्यायमूर्ति रवि रंगनाथन की जगह लेगी. न्यायमूर्ति रवि रंगनाथन 28 जुलाई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. ऐसे में राष्ट्रपति की संस्तुति के बाद न्यायाधीश मलिमथ उत्तराखंड हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश बने हैं.  

1987 मे अधिवक्ता के रूप में प्रैक्टिस शुरू की

25 मई 1962 को जन्मे न्यायमूर्ति रवि विजयकुमार मलिमथ कर्नाटक हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश स्वर्गीय वीएस मलीमथ के पुत्र हैं. उन्होंने 28 जनवरी 1987 से बंगलौर में अधिवक्ता के रूप में मुख्यत: सांविधानिक, सिविल, क्रिमिनल, लेबर और सर्विस के मामलों की प्रैक्टिस शुरू की थी. इसके बाद उन्हें 18 फरवरी 2008 को कर्नाटक हाईकोर्ट के अतिरिक्त न्यायमूर्ति के रूप में नियुक्त किया गया. 17 फरवरी 2010 को वह स्थायी न्यायमूर्ति बने. 

Last Updated : Jul 16, 2020, 9:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details