देहरादूनःउत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग पेपर लीक (UKSSSC Paper Leak) मामले में एसटीएफ ने अब उत्तर प्रदेश के धामपुर निवासी जूनियर इंजीनियर ललित शर्मा को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है. पेपर लीक घपलेबाजी में कुख्यात हाकम सिंह के साथ उत्तर प्रदेश के नकल माफियाओं के बीच महत्वपूर्ण कड़ी तोड़ने में एसटीएफ को सफलता मिली है.
उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने अब उत्तर प्रदेश के धामपुर निवासी जूनियर इंजीनियर ललित शर्मा को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है. पेपर लीक घपलेबाजी में चर्चित हाकम सिंह के साथ उत्तर प्रदेश के नकल माफियाओं के बीच महत्वपूर्ण कड़ी तोड़ने में एसटीएफ को सफलता मिली है. एसटीएफ जांच के अनुसार गिरफ्तार जूनियर इंजीनियर ललित शर्मा के धामपुर स्थित फ्लैट पर 25 से अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा से पहली रात लीक हुए प्रश्नों पत्रों को सॉल्व किया था. हाकम सिंह के साथ ही इस गोरखधंधे में इंजीनियर ललित शर्मा जुड़ा हुआ था.
ये भी पढ़ेंःUKSSSC पेपर लीक मामले के आरोपी हाकम सिंह की DGP के साथ फोटो वायरल, देनी पड़ी सफाई
नकल के अड्डे पर उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के लोग हुए थे जमाः उत्तराखंड एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक, हाकम सिंह के साथ उत्तर प्रदेश के नकल माफियाओं के बीच गठजोड़ में महत्वपूर्ण कड़ी तोड़ने में पहली सफलता जूनियर इंजीनियर ललित शर्मा की गिरफ्तारी (Junior Engineer arrested from Dhampur) के रूप मिल मिल चुकी है. जल्द ही अन्य बड़ी गिरफ्तारी के साथ खुलासा होगा. बता दें कि अब तक पेपर लीक मामले में उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश निवासी 20 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
ये भी पढ़ेंःUKSSSC Paper Leak की ED कर सकती है जांच, 20 लाख में बिकता था एक पेपर
हाकम सिंह के साथ गठजोड़ करने वाले यूपी नकल माफियाओं के करीब STF:एसटीएफ से मिली जानकारी के मुताबिक पेपर लीक मामले में हाकम सिंह से जुड़े उत्तर प्रदेश के नकल माफियाओं की कड़ियां जुड़ती जा रही हैं. एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह (STF SSP Ajay Singh) की मानें तो धामपुर निवासी जूनियर इंजीनियर ललित शर्मा की गिरफ्तारी के साथ ही अन्य लोगों की गिरफ्तारी भी जल्द कर बड़ा खुलासा किया जाएगा.
UKSSSC पेपर लीक मामले में 20 आरोपी गिरफ्तारःगौर हो कि बीते साल 4 और 5 दिसंबर 2021 को स्नातक स्तरीय परीक्षा आयोजित हुई थी. जिसमें 24 जुलाई को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में फर्जीवाड़े को लेकर बड़ा खुलासा हुआ था. इस मामले में उत्तराखंड एसटीएफ की टीम 20 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. जिनमें परीक्षा करवाने वाली कंपनी के टेक्निकल स्टाफ, आयोग के होमगार्ड, कोचिंग संचालक और कुछ मुन्नाभाई शामिल थे. इसके अलावा सचिवालय में तैनात अपर सचिव समेत उत्तरकाशी का जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह भी गिरफ्तार हो चुका है.