देहरादून: UKSSSC पेपर लीक मामले में उत्तराखंड एसटीएफ को एक और सफलता मिली है. उत्तराखंड एसटीएफ ने रामनगर कोर्ट के कनिष्ठ सहायक को गिरफ्तार किया (junior assistant arrested) है. उत्तराखंड एसटीएफ को रामनगर एसीजेएम कोर्ट में कार्यरत कनिष्ठ सहायक हिमांशु कांडपाल के खिलाफ पुख्ता सबूत मिले थे, जिसके आधार पर ही उत्तराखंड एसटीएफ ने उसे गिरफ्तार किया है.
आरोपी हिमांशु कांडपाल की उम्र 25 साल है, जो मूल रूप से कांडागूट पोस्ट ऑफिस दौलीगार ब्लॉक धौलादेवी जिला अल्मोड़ा का रहने वाला है. फिलहाल वो रामनगर एसीजेएम कोर्ट में कनिष्ठ सहायक के पद कार्यरत है. आरोपी को पूछताछ के लिए एसटीएफ कार्यालय में बुलाया गया था. पूछताछ के बाद एसटीएफ ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी का संगा जीजा मनोज जोशी पीआरडी जवान इस मामले में पहले ही गिरफ्तार हो चुका है. मनोज जोशी ने सीजेएम कोर्ट नैनीताल में कार्यरत कर्मचारी अभियुक्त महेंद्र चौहान और दीपक शर्मा के साथ मिलकर परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र लीक कर एग्जाम क्लियर कराया गया था.
उत्तराखंड एसटीएफ धीरे-धीरे UKSSSC पेपर लीक मामले की कड़ियां खोलती जा रही है. अब तक इस मामले में 13 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिसमें दो पुलिसकर्मी है और दो नैनीताल जिले की अलग-अलग कोर्ट में कार्यरत कनिष्ठ सहायक हैं. एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक इससे पहले सोमवार को नैनीताल सीजेएम कोर्ट का कनिष्ठ सहायक उनकी गिरफ्त में आया था. आरोपी से अभी पूछताछ की जा रही है. उम्मीद की जा रही है कि उत्तराखंड एसटीएफ इस मामले में कई और गिरफ्तारियां कर सकती है.
पढ़ें-सचिवालय से जुड़ रहे UKSSSC पेपर लीक मामले के तार !, उत्तराखंड STF ने जताई आशंका