देहरादून: त्योहार के चलते इन दिनों मिलावटी पेय पदार्थ के मामले काफी सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों प्रदेश में तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जूस में मिलावट करने का मामला सामने आया है. वीडियो में जूस पी रहे लोगों द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि जूस विक्रेता मैंगो शेक बेचने के नाम पर उसमें केमिकल युक्त तरल पदार्थ का इस्तेमाल कर रहा है. पुलिस पड़ताल में वायरल वीडियो रुड़की के शहरी क्षेत्र का निकला. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने हरिद्वार एसएसपी को तत्काल कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
मैंगो शेक में रेडीमेड केमिकल युक्त तरल पदार्थ मिलाकर मीठा जहर बेचने वाले दुकानदार का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जूस विक्रेता की दुकान पर आने वाले कुछ लोगों ने ये वीडियो बनाया है, जिसमें लोग साफतौर पर मैंगो जूस में मिलावट करने वाले केमिकल युक्त डिब्बे के बारे में जानकारी देकर मिलावट खोरों के खिलाफ मुख्यमंत्री से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. वीडियो बनाते समय जब लोग उसी मैंगो जूस को दुकानदार से पीने के लिए कह रहे हैं तो वो उसे पी नहीं रहा है. जूस विक्रेता की पोल खोलने के लिए बनाए गए इस वीडियो के संबंध में पुलिस जांच पड़ताल कर कार्रवाई करने में जुटी है.