देहरादूनःअंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार (International Indian Film Academy Awards) के 22वें संस्करण की शुरुआत हो चुकी है. उत्तराखंड के रहने वाले बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल (JUBIN NAUTIYAL) के बेस्ट प्लेबैक सिंगर मेल का अवॉर्ड (Best Playback Singer Male Award) मिला है. जुबिन को ये अवॉर्ड शेरशाह फिल्म का गाना रातां लम्बिया के लिए दिया गया है. फिल्म शेरशाह 2021 में OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर आई थी. यह फिल्म करगिल युद्ध के हीरो विक्रम बत्रा पर बनी है.
IIFA 2022 में चला जुबिन नौटियाल की आवाज का जादू, जीता बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड - गाना रातां लम्बियां के लिए जुबिन नौटियाल को अवॉर्ड
आईफा अवॉर्ड्स शो 2022 का आगाज हो चुका है. आईफा अवॉर्ड्स आयोजन अबु धाबी में किया गया है. तीन दिवसीय आयोजन में पहले दिन जुबिन नौटियाल को बेस्ट प्लेबैक सिंगर मेल का अवॉर्ड मिला है.
आईफा के मंच पर सबसे पहले बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड ही दिया गया. क्रिटिकेयर हॉस्पिटल से डॉ. नामजोशी और एक्ट्रेस लारा दत्ता ने प्लेबैक सिंगर के विजेता का नाम अनाउंस किया. वहीं, प्लेबैक सिंलग फिमेल का अवॉर्ड असीस कौर को दिया गया. उन्हें भी शेरशाह फिल्म के रातां लम्बियां गाने के लिए यह पुरस्कार दिया गया. आईफा अवॉर्ड्स 2022 (IIFA Awards 2022) का आयोजन अबु धाबी में किया गया है. जहां सभी फिल्मी सितारे हिस्सा ले रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः कार्तिक आर्यन के बाद 'आशिकी-2' फेम एक्टर आदित्य रॉय कपूर हुए कोरोना पॉजिटिव
बता दें कि जुबिन नौटियाल उत्तराखंड से ताल्लुक रखते हैं. जुबिन राजधानी देहरादून के चकराता क्षेत्र से आते हैं. उन्हें 8 वें मिर्ची म्यूजिक अवॉर्ड्स 2016 में अपकमिंग मेल वोकलिस्ट ऑफ द ईयर से भी सम्मानित किया जा चुका है. इसके अलावा राइजिंग म्यूजिकल स्टार अवॉर्ड 2015 का पुरस्कार भी उनके नाम रहा है. अपने करियर की शुरुआत से ही उन्होंने हिंदी फिल्मों के लिए कई हिट गाने गाए हैं.