उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टॉप कमर्शियल आर्टिस्ट लिस्ट ब्लूमबर्ग में शामिल हुए जुबिन नौटियाल, 'लुट गए' गाने ने मचाया धमाल - Bollywood singer Zubin Nautiyal

जुबिन नौटियाल का 'लुट गए' सॉन्ग पूरे 4 हफ्ते तक बिलबोर्ड रैंकिंग में बना रहा. पूरी दुनिया के टॉप कमर्शियल आर्टिस्ट की सूची तैयार करने वाली ब्लूमबर्ग पॉपस्टार रैंकिंग में जुबिन नौटियाल अब जस्टिन बीबर के बाद दुनिया की पहली पसंद बन चुके हैं.

Zubin Nautiyal joined top commercial artist list Bloomberg Popstar Rankings
जस्टिन बीबर के बाद दुनिया की दूसरी पसंद बने जुबिन नौटियाल

By

Published : May 17, 2021, 5:35 PM IST

देहरादून: बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल का आवाज का जादू अब पूरी दुनिया को अपना दीवाना बना रहा है. जुबिन नैटियाल का 'लुट गए' गाना तकरीबन 4 हफ्ते तक 'बिल बोर्ड रैंकिंग' में शामिल रहा. वहीं इसके अलावा ब्लूमबर्ग पॉपस्टार की रैंकिग में भी वह बहुत तेजी से आगे की और बढ़ रहे हैं.

टॉप कमर्शियल आर्टिस्ट लिस्ट ब्लूमबर्ग में शामिल हुए जुबिन नौटियाल

उत्तराखंड मूल के पॉपुलर बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल अब केवल भाषा और देश के दायरे में नहीं बल्कि पूरे विश्व में ख्याति बटोर रहे हैं. उनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है. उनकी आवाज का जादू उनके फैंस के सर चढ़कर बोल रहा है. इसी बात की बानगी है कि जुबिन नौटियाल का हाल ही में इमरान हाशमी के साथ रिलीज हुआ 'लुट गए' गाना मात्र 3 महीने में ही 600 मिलियन पार कर चुका है. यह बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है.

टॉप कमर्शियल आर्टिस्ट लिस्ट में शामिल

पढ़ें-ईद पर कोविड कर्फ्यू में ढील, 12 बजे तक खुलेंगे बाजार

जुबिन नौटियाल का 'लुट गए' सॉन्ग पूरे 4 हफ्ते तक बिलबोर्ड रैंकिंग में बना रहा. यह एक उत्तराखंड ही नहीं बल्कि भारत ओर एशिया से आने वाले सिंगर के लिए बड़ी उपलब्धि की बात है. ग्लोबल प्लेटफॉर्म बिलबोर्ड रैंकिंग में इतने समय तक टिके रहना यह अपने आप में उस सिंगर की ग्लोबल लोकप्रियता को दर्शाता है.

ब्लूमबर्ग में शामिल हुए जुबिन नौटियाल

पढ़ें-उत्तराखंड में बढ़ रहे कोरोना से मौत के आंकड़े, अब तक 116 मरीजों की मौत

पूरी दुनिया के टॉप कमर्शियल आर्टिस्ट की सूची तैयार करने वाली ब्लूमबर्ग पॉपस्टार रैंकिंग में जुबिन नौटियाल अब जस्टिन बीबर के बाद दुनिया की पहली पसंद बन चुके हैं. जुबिन नौटियाल 2 दिन पहले तक ब्लूमबर्ग पॉपस्टार लिस्ट में दसवें नंबर पर थे. आज वह आठवें नंबर पर आ चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details