उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चमोली आपदा पीड़ितों की मदद के लिए जुबिन नौटियाल ने किया लाइव कॉन्सर्ट - Zubin Nautiyals concert show for Chamoli disaster victims

मसूरी में लाइव कॉन्सर्ट शो के जरिए जुबिन नौटियाल ने चमोली आपदा पीड़ितों के लिए राहत राशि जुटाई.

Zubin Nautiyals concert show for Chamoli disaster victims
जुबिन नौटियाल ने किया कॉन्सर्ट

By

Published : Feb 14, 2021, 6:58 PM IST

Updated : Feb 15, 2021, 9:12 AM IST

मसूरी: बॉलीवुड गायक जुबिन नौटियाल ने आज पहाड़ों की रानी में कॉन्सर्ट शो किया. कॉन्सर्ट शो के जरिए जुबिन नौटियाल ने पुलवामा शहीदों, चमोली आपदा पीड़ितों और कोरोना संक्रमण से प्राण गवां चुके लोगों को श्रद्धांजलि दी. जुबिन इस कॉन्सर्ट शो से जुटाई गई धनराशि को चमोली आपदा पीड़ितों को दान देंगे.

जुबिन नौटियाल ने किया लाइव कॉन्सर्ट

बॉलीवुड के जाने माने गायक जुबिन नौटियाल ने मसूरी के एक होटल की छत पर कॉन्सर्ट शो किया. उन्होंने इस शो में लाइव प्रस्तुति देते हुए चमोली आपदा में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि दी.

जुबिन नौटियाल ने किया लाइव कॉन्सर्ट.

पढ़ें-आईएमए की सरकार से अपील, 27 करोड़ लोगों को मुफ्त दी जाए वैक्सीन

उस दौरान जुबिन नौटियाल ने 'शाम सवेरे तेरे ही लब पे बात है' से लाइव प्रस्तुति की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने 'तो आये हम गाया' गाना गाया. एक बाद एक सुपहिट गीतों की प्रस्तुति देते हुए जुबिन ने सबका मन लिया. मसूरी पहुंचे सैलानी और स्थानीय लोगों के लिए मॉल रोड पर एक बड़ी स्क्रीन लगाई गई थी, जिस पर लोगों ने जुबिन की प्रस्तुति का आनंद लिया.

जुबिन नौटियाल.

पढ़ें-शूटिंग के लिए उत्तराखंड पहुंची नेपाली सिंगर स्मिता दहल, साझा की बातें

इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस गीत संध्या से जो भी राशि सोशल मीडिया के माध्यम से एकत्र होगी, वह चमोली के रैणी क्षेत्र के आपदा पीड़ितों को दी जायेगी. मसूरी पहुंचे सैलानी और स्थानीय लोगों के लिए मॉल रोड पर एक बड़ी स्क्रीन लगाई गई थी, जिस पर लोगों ने जुबिन की प्रस्तुति का आनंद लिया.

Last Updated : Feb 15, 2021, 9:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details