देहरादून:उत्तराखंड में बीजेपी अब चुनावी मोड में प्रवेश करने जा रही है, जिसको लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष का जल्द ही तीन दिवसीय उत्तराखंड प्रवास हो सकता है. तो वहीं, प्रदेश अध्यक्ष अगले महीने से विधायकों का रिपोर्ट कार्ड देखना शुरू कर देंगे.
उत्तराखंड में भाजपा का प्रशिक्षण कार्यक्रम अभी जोरों पर चल रहा है. 22 नवंबर को यह अभियान पूरा हो जाएगा. उसके बाद संगठन आगे की रणनीति तय करेगा. तो वहीं, राष्ट्रीय स्तर पर भी संगठन द्वारा लगातार राज्यों पर नजर बनी हुई है, जिसको लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पूरे देश भर में भ्रमण पर निकल रहे हैं. पूरे देश में प्रवास के दौरान जेपी नड्डा इस महीने के आखिरी में या फिर अगले महीने की शुरुआत में उत्तराखंड में तीन दिवसीय प्रवास पर आ सकते हैं.