उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष करेंगे उत्तराखंड प्रवास, प्रदेश अध्यक्ष देखेंगे विधायकों का रिपोर्ट कार्ड - बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष जेपी नड्डा

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का जल्द ही तीन दिवसीय उत्तराखंड प्रवास हो सकता है. इसके साथ ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत अगले महीने से सभी विधायकों की परफॉर्मेंस चेक करेंगे.

Dehradun Latest News
देहरादून न्यूज

By

Published : Nov 17, 2020, 9:48 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में बीजेपी अब चुनावी मोड में प्रवेश करने जा रही है, जिसको लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष का जल्द ही तीन दिवसीय उत्तराखंड प्रवास हो सकता है. तो वहीं, प्रदेश अध्यक्ष अगले महीने से विधायकों का रिपोर्ट कार्ड देखना शुरू कर देंगे.

उत्तराखंड में भाजपा का प्रशिक्षण कार्यक्रम अभी जोरों पर चल रहा है. 22 नवंबर को यह अभियान पूरा हो जाएगा. उसके बाद संगठन आगे की रणनीति तय करेगा. तो वहीं, राष्ट्रीय स्तर पर भी संगठन द्वारा लगातार राज्यों पर नजर बनी हुई है, जिसको लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पूरे देश भर में भ्रमण पर निकल रहे हैं. पूरे देश में प्रवास के दौरान जेपी नड्डा इस महीने के आखिरी में या फिर अगले महीने की शुरुआत में उत्तराखंड में तीन दिवसीय प्रवास पर आ सकते हैं.

पढ़ें- देहरादून: त्रिवेंद्र मंत्रिमंडल की बैठक कल, कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

वहीं, इसके अलावा प्रदेश में भी ग्राउंड लेवल पर संगठन को मजबूती देने के लिए प्रदेश स्तर पर काम किया जा रहा है. बीजेपी के प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने बताया कि अगले महीने से प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत सभी विधानसभाओं में समीक्षा करेंगे और विधायकों की परफॉर्मेंस चेक करेंगे. इसके अलावा आगामी 22 नवंबर तक प्रशिक्षण कार्यक्रम समापन की ओर होगा और उसके बाद संगठन में आगे की रणनीति तय की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details