उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना: संस्था ने 140 परिवारों को राशन किट किया वितरित - जॉय एंड प्रोस्पेरिटी ट्रैवल संस्था ने जरूरतमंद का बांटे राशन किट

मसूरी के ग्राम पंचायत चामासारी में जॉय एंड प्रोस्पेरिटी ट्रैवल संस्था की ओर से 140 जरूरतमंद परिवारों को राशन और कोरोना सुरक्षा किट दी गई.

mussoorie
mussoorie

By

Published : May 23, 2021, 10:19 AM IST

मसूरी:उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना काल में सामाजिक संस्थाएं जरूरतमंदों की मदद की लिए आगे आ रही हैं. मसूरी के ग्राम पंचायत चामासारी में जॉय एंड प्रोस्पेरिटी ट्रैवल संस्था की ओर से 140 जरूरतमंद परिवारों को राशन और कोरोना सुरक्षा किट दी गई. कोरोना सुरक्षा किट में मास्क, हैंड सैनिटाइजर, सेनेटरी पैड और साबुन दिए गए.

जॉय एंड प्रोस्पेरिटी ट्रैवल संस्था ने 140 परिवारों को राशन किट की वितरित.

ग्राम प्रधान नरेंद्र मेलवान ने बताया कि उनके विशेष निवेदन पर संस्था द्वारा ग्राम के जरूरतमंद लोगों को राशन और कोरोना सुरक्षा किट दी गई है. उन्होंने संस्था के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनको उम्मीद है कि आगे भी संस्था इसी तरीके उनके क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों की मदद करती रहेगी. नरेंद्र मेलवान द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा गांव को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए सैनिटाइज करवाया जा रहा है. वहीं पिछले साल की भांति इस साल भी ग्रामीणों को कोरोनाकाल में कोई दिक्कत न हो उसके लिए विभिन्न माध्यमों से राशन वितरित कराया जा रहा है.

जरूरतमंदों की मदद.

पढ़ें:कोरोना को लेकर केंद्र पर हाईकोर्ट तल्ख, राज्य से पूछा- भीड़भाड़ वाले शहरों में जांच कम क्यों?

उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में कई लोग बेरोजगार हो गए हैं. इन पर रोजी-रोटी का संकट मंडराने लगा है. ऐसे में उनको द्वारा समस्त ग्रामीणों को एक महीने का राशन दिया जा रहा है. जिससे ग्रामीणों को लाभ मिल सकें.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details