देहरादूनः सल्ट विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने अपने-अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. होली के दिन ही प्रत्याशियों की घोषणा को लेकर कांग्रेस ने सत्ताधारी बीजेपी को घेरा है. साथ ही इस चुनाव में बीजेपी में डर होने की बात कही है.
सल्ट विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी ने सुरेंद्र सिंह जीना के भाई महेश जीना पर दांव खेला है तो कांग्रेस ने 2017 में चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस की गंगा पंचोली को टिकट दिया है. यह सीट इन दोनों ही प्रत्याशियों के लिए नई नहीं है. एक तरफ स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह के भाई जो एक व्यापारी हैं, अपने भाई के लिए चुनाव में काम करते रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ गंगा पंचोली 2017 के चुनाव में स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह जीना को कड़ी टक्कर दे चुकी हैं. ऐसे में इस सीट पर एक बार फिर आने वाले चुनाव में घमासान होने की उम्मीद है. हालांकि, चुनाव से पहले प्रत्याशी के नाम घोषित होने के बाद कांग्रेस ने बीजेपी को घेरने की कोशिश की है.