उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Uttarakhand Recruitment Scam पर बोले जोत सिंह, भ्रष्टाचार में BJP और कांग्रेस दोनों के नेता शामिल

मसूरी में आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक जोत सिंह बिष्ट ने कांग्रेस और बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने उत्तराखंड में भर्ती घोटाले को लेकर कहा है कि भर्ती घोटाले में दोनों ही पार्टियों के नेता शामिल हैं. अगर सीएम पाक साफ हैं तो फिर सीबीआई जांच के क्यों डर रहे हैं.

Mussoorie
मसूरी

By

Published : Sep 16, 2022, 1:15 PM IST

मसूरी:आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक जोत सिंह बिष्ट ने उत्तराखंड के 22 साल के सफर में भाजपा और कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि दोनों ही पार्टियों ने बारी-बारी से उत्तराखंड में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार को अंजाम दिया है. उन्होंने कहा कि जब भाजपा की सरकार आती है, तो कांग्रेस के घोटालों की बात करती है. जब कांग्रेस की सरकार आती है तो भाजपा के घोटालों की बात करती है. जांच के नाम पर दोनों जनता को गुमराह करने का काम करते हैं. उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि दोनों ही पार्टी की सरकारों द्वारा जांचें तो बैठाईं गईं, परंतु जांच के बाद कार्रवाई आज तक नहीं हुई.

जोत सिंह बिष्ट ने बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा अधीनस्थ चयन आयोग में हुए भर्ती घोटाले को जोर-शोर से उठाया गया और उसी के साथ विधानसभा भर्ती घोटाले का भी खुलासा हुआ. पंतनगर यूनिवर्सिटी में साल 2016 से 2021 के बीच 20 परीक्षाएं भर्ती के लिये हुईं. 16 भर्ती परीक्षाओं का नियंत्रण उस व्यक्ति के हाथ में था जो अधीनस्थ चयन आयोग भर्ती घोटाले में जेल में बंद है. इससे साफ है कि पंतनगर यूनिवर्सिटी में भर्तियों के लिए हुई परीक्षा में भी घोटाला हुआ है. ऐसे में उसकी भी जांच होनी चाहिए.

जोत सिंह बिष्ट ने BJP और कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप.

सीबीआई जांच से डर रहे मुख्यमंत्री:उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जांच समिति गठित कर प्रदेश की जनता का ध्यान भटकाना चाहते हैं, जबकि प्रदेश की जनता भर्तियों में हुए घोटाले की सीबीआई और हाईकोर्ट के सीटिंग जज की देखरेख में जांच की मांग कर रही है. लेकिन सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अगर पाक साफ हैं तो वह सीबीआई जांच कराने के निर्देश देने से क्यों डर रहे हैं? उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी एक रणनीति के तहत पूरे प्रदेश में जन जागरूकता चलाने जा रही है. भाजपा और कांग्रेस के द्वारा किये गए भ्रष्टाचार को जनता के सामने लाएगी.
पढ़ें- एक दिन के विश्राम के बाद फिर शुरू हुई ‘भारत जोड़ो यात्रा’

प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था के बुरे हालात:जोत सिंह बिष्ट ने शिक्षा मंत्री पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि चंपावत में स्कूल की छत गिरने से एक बच्ची की मौत और 5 बच्चे घायल होने पर शिक्षा मंत्री 72 घंटे के बाद जागते हैं. उनके द्वारा जांच के आदेश के साथ प्रदेश के खस्ताहाल विद्यायलों को ध्वस्त करने के निर्देश दिए जाते हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार और ना ही उनके मंत्री प्रदेश के विकास के साथ लोगों की समस्याओं को लेकर संवेदनशील हैं. यही कारण है कि लोगों का विश्वास भाजपा की सरकार से उठ रहा है. प्रदेश में शिक्षा और स्वास्थ्य का बुरा हाल है. ज्यादातर सरकारी स्कूलों में शिक्षा को लेकर कोई सुविधाएं नहीं हैं. अस्पतालों के हाल भी बद से बदतर हैं.

देहरादून स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पर सवाल:जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि प्रदेश के भाजपा के विधायक स्वयं अपनी सरकार के खिलाफ खड़े हो रहे हैं. विधायक खजान दास आज उनके विधानसभा क्षेत्र में चल रहे स्मार्ट सिटी के काम से असंतुष्ट होकर धरना देने की बात कर रहे हैं. इससे साफ है कि भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारी और नेता स्मार्ट सिटी बनाए जाने को लेकर बड़े भ्रष्टाचार को अंजाम देकर काम नहीं कर रहे हैं. स्मार्ट सिटी के नाम पर प्रदेश की राजधानी देहरादून का दोहन कर दिया है, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

बिजली, पानी और सड़कों की बदहाली से जनता परेशान:उन्होंने कहा कि आज सड़क गड्ढे में है या गड्डों में सड़क है, इसका अंदाजा लगाया जाना मुश्किल है. बिजली पानी सेवाओं के बुरे हाल हैं. सीवरेज की योजना पूरी तरीके से फेल है. उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी को लेकर ठेकेदार को काम दिए जाने को लेकर मोटा कमीशन अधिकारियों और नेताओं द्वारा लिया गया है, तो स्मार्ट सिटी का काम किस गुणवत्ता का होगा इसका अंदाजा लगाया जा सकता है.

टूट चुकी है कांग्रेस:जोत सिंह बिष्ट ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि भारत तो एक देश है. परंतु कांग्रेस टूट चुकी है. कांग्रेस से बड़े-बड़े नेता जा चुके हैं. ऐसे में कांग्रेस को जोड़ने की कवायद करनी चाहिए ना की देश को.

ABOUT THE AUTHOR

...view details