उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

यात्रियों के लिए आज से खुल जाएगी जौलीग्रांट एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग

केंद्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का लोकार्पण किया गया था लेकिन पुराने टर्मिनल भवन से नए टर्मिनल भवन में सामान शिफ्ट ना होने की वजह से अभीतक नए टर्मिनल भवन यात्रियों के लिए नहीं खोला गया था.

Jollygrant airport new terminal building
Jollygrant airport new terminal building

By

Published : Oct 29, 2021, 8:38 AM IST

डोईवाला: हवाई सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. आज यानि 29 अक्टूबर से डोईवाला एयरपोर्ट का नया और आधुनिक टर्मिनल भवन यात्रियों के लिए खुल गया है. बीते 8 अक्टूबर को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ओर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस नए टर्मिनल भवन का लोकार्पण किया था.

बता दें कि केंद्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का लोकार्पण किया गया था लेकिन पुराने टर्मिनल भवन से नए टर्मिनल भवन में सामान शिफ्ट ना होने की वजह से अभीतक नए टर्मिनल भवन यात्रियों के लिए नहीं खोला गया था. वहीं, अब नए और आधुनिक टर्मिनल भवन में सामान को शिफ्ट कर लिया गया है और आज से यात्रियों के लिए नए टर्मिनल भवन को खोल दिया गया है.

एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि नया टर्मिनल भवन 250 करोड़ की लगात से बनाया गया है. ऐसे में आज से पुराने टर्मिनल भवन को यात्रियों के लिए बंद और नए टर्मिनल भवन से यात्रियों की आवाजाही को शुरू कर दिया गया है. नए टर्मिनल भवन के खुल जाने के बाद अब फेज टू पर कार्य किया जाएगा.

पढ़ें-कैबिनेट: 1 लाख 60 हजार कर्मचारियों को बोनस का तोहफा, आशाओं का बढ़ेगा वेतन, मेडिकल छात्रों को दी राहत

वहीं, नये टर्मिनल भवन में पुराने टर्मिनल भवन से 10 गुना ज्यादा यात्री आ सकते हैं. 1800 पैसेंजर की क्षमता वाले इस नई टर्मिनल बिल्डिंग में 36 चेकिंग काउंटर बनाये गए हैं. साथ ही भवन में उत्तराखंड की कला संस्कृति भी यात्रियों को देखने को मिल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details