डोईवाला: कोरोना के कारण लॉकडाउन के बीच जॉलीग्रांट एयरपोर्ट हवाई सेवा के लिए केंद्र से हरी झंडी का इंतजार कर रहा है. इससे पहले एयरपोर्ट पर स्टाफों की चहल-पहल शुरू हो गई है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर एयरपोर्ट को सैनेटाइज भी किया जा रहा है.
जॉलीग्रांट एयरपोर्ट प्रशासन को केंद्र से हरी झंडी का इंतजार बता दें कि तत्काल हवाई सेवा के लिए जॉलीग्रांट एयरपोर्ट तैयार है. कोरोना के चलते 40 दिन से बंद एयरपोर्ट पर स्टाफों की चहल-पहल शुरू हो गई है. जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर फ्लाइट की लैंडिंग और टेक ओवर की तैयारी पूरी कर ली गई है. एयरपोर्ट को न केवल सैनेटाइज किया जा रहा है, बल्कि हवाई सेवा शुरू होने के बाद भीड़ को कैसे मैनेज किया जाए, इसके लिए सीआईएसएफ के जवान और एयरपोर्ट स्टाफ को भी ट्रेंड किया जा रहा है.
पढ़ें:2013 की आपदा के बाद पटरी पर लौटी थी आर्थिकी, कोरोना ने किया सब 'चौपट'
एयरपोर्ट निदेशक डीके गौतम ने बताया कि एयरपोर्ट पर तत्काल हवाई सेवा की शुरुआत की जा सके, इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इससे पहले एयरपोर्ट अथॉरिटी की मीटिंग भी हो चुकी है. जिसमें यात्रियों के बैठने के स्थान को सैनेटाइज किया जा रहा है. वहीं, चेकिंग काउंटर, सिक्योरिटी एरिया, गेट एराइवल स्थान, एयरपोर्ट के अंदर की दुकानों को किस समय खोलना है और कहां पर खोलना है, सभी की तैयारी पूरी है.
उन्होंने बताया कि अब सिर्फ एयरपोर्ट प्रशासन को केंद्र सरकार की हरी झंडी मिलने का इंतजार है. जैसे ही केंद्र से हवाई उड़ानों के लिए हरी झंडी मिलती है, वैसे ही एयरपोर्ट प्रशासन हवाई उड़ानें शुरू कर देगा.