उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जॉलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए कैसा रहा साल 2019, जानिए एक नजर में

साल 2019 जॉलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए उपलब्धियों वाला रहा. 1 अप्रैल 2018 से 31 मार्च 2019 तक 12 लाख 40 हजार यात्रियों ने हवाई सफर किया और एक अप्रैल 2019 से 31 मार्च 2020 तक ये संख्या 14 लाख तक पहुंचने की उम्मीद है.

jollygrant-airport
जॉलीग्रांट एयरपोर्ट

By

Published : Dec 31, 2019, 8:14 PM IST

Updated : Dec 31, 2019, 8:31 PM IST

डोइवालाःजॉलीग्रांट एयरपोर्ट ने बीते 2019 में कई उपलब्धियां हासिल की और अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की दिशा में अपने कदम बढ़ाए हैं. 2018-19 में जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों की संख्या 12 लाख 40 हजार के पार कर गई और 12 हजार 500 हवाई जहाजों का मूवमेंट रहा.

जॉलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए कैसा रहा साल 2019

एयरपोर्ट निदेशक डीके गौतम ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि वर्ष 2019 जॉलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए उपलब्धि भरा रहा. एयरपोर्ट में कई राज्यों से अपनी नई उड़ानें शुरू की गई. वहीं, टर्मिनल बिल्डिंग को कई गुना बढ़ाया गया. एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए उत्तराखंड सरकार ढ़ाई सौ एकड़ जमीन एयरपोर्ट को हैंडओवर कर दी है. जिससे एयरपोर्ट का विस्तारीकरण आसानी से हो सकेगा. वहीं, जहाजों के रन-वे के लिए भी ये जमीन बेहद महत्वपूर्ण साबित होगी. इससे अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए संभावना पूरी हो जाएगी.

पढ़ेंः अलविदा 2019: पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण रहा साल, अपराध में भी हुई बढ़ोत्तरी

उनका कहना है कि बीते 1 अप्रैल 2018 से 31 मार्च 2019 तक 12 लाख 40 हजार यात्रियों ने हवाई सफर किया और एक अप्रैल 2019 से 31 मार्च 2020 तक ये संख्या 14 लाख तक पहुंचने की उम्मीद है. एयरपोर्ट निदेशक ने बताया कि एक और नई उपलब्धि एक हफ्ते पहले जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर देखने को मिली है. जिसमें कोहरे के कारण फ्लाइट के देरी के चलते यात्रियों की सुविधाओं के लिए एक नया वेटिंग हॉल बनाया गया है, जिसमें सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं.

Last Updated : Dec 31, 2019, 8:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details