डोइवालाःजॉलीग्रांट एयरपोर्ट ने बीते 2019 में कई उपलब्धियां हासिल की और अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की दिशा में अपने कदम बढ़ाए हैं. 2018-19 में जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों की संख्या 12 लाख 40 हजार के पार कर गई और 12 हजार 500 हवाई जहाजों का मूवमेंट रहा.
एयरपोर्ट निदेशक डीके गौतम ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि वर्ष 2019 जॉलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए उपलब्धि भरा रहा. एयरपोर्ट में कई राज्यों से अपनी नई उड़ानें शुरू की गई. वहीं, टर्मिनल बिल्डिंग को कई गुना बढ़ाया गया. एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए उत्तराखंड सरकार ढ़ाई सौ एकड़ जमीन एयरपोर्ट को हैंडओवर कर दी है. जिससे एयरपोर्ट का विस्तारीकरण आसानी से हो सकेगा. वहीं, जहाजों के रन-वे के लिए भी ये जमीन बेहद महत्वपूर्ण साबित होगी. इससे अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए संभावना पूरी हो जाएगी.