डोईवाला: हवाई सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. आज जॉलीग्रांट एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का लोकार्पण होगा. केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इसका लोकार्पण करेंगे. जॉलीग्रांट एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन के पहले चरण का निर्माण लगभग 250 करोड़ की लागत पूरा हुआ है.
जॉलीग्रांट एयरपोर्ट का नया टर्मिनल भवन आधुनिक तकनीक से लैस है. यह उत्तराखंड की कला, संस्कृति, चारों धामों की झलक और राज्यपुष्प ब्रह्मकमल की झलकियों से यात्रियों को आकर्षित करेगा. इस आधुनिक टर्मिनल भवन का लोकार्पण केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हाथों से किया जायेगा.
जॉलीग्रांट के नये टर्मिनल भवन का आज होगा लोकार्पण. पढ़ें-PM का उत्तराखंड दौरा: सैनिक कार्ड खेलना नहीं भूले मोदी, जानें क्या-क्या बोले
एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि फेस वन टर्मिनल भवन बनकर तैयार है. 353 करोड़ की लागत से फेस वन ओर फेस टू का कार्य होना है. जिसमें 250 करोड़ की लागत से तैयार टर्मिनल भवन का लोकार्पण आज होगा. फेस वन के लोकार्पण के बाद फेस टू का कार्य शुरू कर दिया जाएगा.
पढ़ें-PM मोदी ने उत्तराखंड के कई हॉस्पिटलों को दी सौगात, ऑक्सीजन प्लांट का किया वर्चुअली लोकार्पण
नए टर्मिनल भवन की खासियत:एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि नई टर्मिनल बिल्डिंग पुरानी बिल्डिंग से 10 गुना बड़ी है. पुरानी बिल्डिंग में 150 यात्रियों की कैपेसिटी है, जबकि नई बिल्डिंग में 1800 यात्रियों की क्षमता है. साथ ही नई बिल्डिंग में पार्किंग कैपेसिटी भी बढ़ाई गई है. पुरानी पार्किंग में 4 एयरबस और 4 एटीआर की कैपेसिटी थी. अब 10 एयरबस और 10 एटीआर की कैपेसिटी हो गई है.
पढ़ें-PM मोदी ने देश को समर्पित किए 35 ऑक्सीजन प्लांट, बोले- देवभूमि से नाता 'मर्म' और 'कर्म' का है
टर्मिनल भवन आधुनिक मशीनों से लैस है. जिसमें 11 चेकिंग काउंटर की जगह 36 चेकिंग काउंटर बनाये गए हैं. यहां से सीधे जहाज में बैठने की सुविधा है. स्केलेटर और लिफ्ट की सुविधा भी इसमें है. इसमें 4 अरोब्रिज बनाये गए हैं. नया टर्मिनल भवन पर्यावरण के अनुरूप बनाया गया है. जिसमें बारिश के पानी को संरक्षित करने की सुविधा भी है. आर्टिफिशियल लाइटों को कम करके स्काई लाइट लगाई गई है. जिसमें सूर्य की रोशनी को उपयोग में लाया गया है.
पढ़ें-PM मोदी ने भरे मंच पर थपथपाई CM धामी की पीठ, कहा- सरकार में युवा उत्साह से भरपूर टीम
इसके अलावा यहां सोलर पावर प्लांट लगाया गया है. इंतजार करने वाले यात्रियों के लिए शॉपिंग मॉल भी तैयार किया जा रहा है.एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने बताया आज डेढ़ बजे नये टर्मिनल भवन का लोकार्पण किया जायेगा. जिसको लेकर सभी तैयारियां कर लगी गई हैं.