ऋषिकेश:संयुक्त परिवहन यात्रा व्यवस्था समिति ने गुरुवार को परिवहन मंत्री यशपाल आर्य से मुलाकात की. इस दौरान समिति के पदाधिकारियों ने एनजीटी (राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण) के सुझाव के अनुसार, प्रदेश में वाहनों की आयुसीमा 10 साल करने पर आपत्ति जताई. बता दें कि कुछ समय पहले उत्तराखंड में देश के कई वैज्ञानिक जुटे थे. इस दौरान हिमालयी राज्यों में हो रहे जलवायु परिवर्तन पर चर्चा की गई. वैज्ञानिकों ने सरकार को पुराने वाहनों को बंद करने का सुझाव दिया था.
वहीं, एनजीटी ने परिवहन विभाग को 10 साल पुराने कमर्शियल वाहनों के संचालन बंद करने को कहा था. ऐसे में संयुक्त परिवहन यात्रा व्यवस्था समिति ने इस नियम को प्रदेश में लागू करने में आपत्ति जताई थी. इसी क्रम में समिति के पदाधिकारियों ने गुरुवार को परिवहन मंत्री से मुलाकात की.