उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बाइक चलाते समय मोबाइल यूज करते पकड़ा गया युवक, मां का रुआब भी नहीं आया काम - देहरादून हिंदी समाचार

RTO प्रवर्तन और पुलिस की संयुक्त टीम की ओर से 10 दिवसीय विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया है. अभियान के तहत जो चालक वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे हैं, उनके मोबाइल जब्त कर उनसे जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही लाइसेंस को 3 महीने के लिए निलंबित किया जा रहा है. पकड़े गए एक युवक ने अफसर मां की घुड़की देने की कोशिश की.

Dehradun
संयुक्त टीम का विशेष चेकिंग अभियान

By

Published : Aug 13, 2021, 7:08 PM IST

देहरादून:हरिद्वार और देहरादून में परिवहन विभाग और पुलिस की ओर से दस दिवसीय विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. प्रवर्तन टीम ने इस अभियान के तहत पहले दिन गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने वाले 13 वाहन चालकों का चालान किया. इस दौरान एक युवक का मोबाइल सीज किया गया. हालांकि युवक ने मोबाइल छुड़ाने के लिए अपनी मां की पहुंच का सहारा लिया, लेकिन RTO संदीप सैनी के आगे उसकी एक भी ना चली.

दरअसल, प्रवर्तन की टीम की ओर से बुधवार को विशेष चेकिंग अभियान की शुरूआत की गई है. इस अभियान में 13 वाहन चालकों के मोबाइल 24 घंटे के लिए जब्त किए गए हैं. साथ ही 3 वाहनों को भी सीज किया गया है. एक निजी संस्थान में पढ़ने वाला युवक अपना मोबाइल छुड़ाने RTO कार्यालय पहुंचा.

युवक ने RTO संदीप सैनी को बताया कि उसकी मां उत्तर प्रदेश में एक पुलिस अफसर हैं. इतना ही नहीं युवक ने RTO से अपनी मां की बात भी कराई, लेकिन RTO ने बिना कार्रवाई किए युवक को नहीं बख्शा. युवक ने 2 हजार रुपए जुर्माना भरा और माफीनामा भरवाने के बाद ही उसे मोबाइल लौटाया गया.

ये भी पढ़ें: 'टेक होम राशन' पर ऋतु खंडूड़ी अपनी सरकार के खिलाफ, विधानसभा में उठाएंगी मामला

वहीं, RTO (प्रवर्तन) संदीप सैनी ने बताया कि प्रवर्तन टीम और पुलिस की संयुक्त टीम की ओर से बुधवार को विशेष चेकिंग अभियान शुरू की गई है. ये अभियान 10 दिन तक चलेगा. उन्होंने बताया कि मोबाइल छुड़ाने के लिए 2 हजार रुपए का जुर्माना भरना होगा और माफीनामा देना पड़ेगा.

इसके अलावा वाहन चालक के लाइसेंस को अगले 3 महीने के लिए निलंबित भी किए जाने की कार्रवाई की जा रही है. टीम ने शुक्रवार को चेकिंग अभियान के दौरान 4 मोबाइल जब्त किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details