विश्वप्रसिद्ध चारधाम यात्रा हुई महंगी. ऋषिकेशःविश्व प्रसिद्ध चारधामा यात्रा इस साल थोड़ी महंगी हो गई है. जी हां, इस बार भगवान के दर्शन करने वालों को पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ किराया अदा करना पड़ेगा. यह जानकारी संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति ने दी है. संयुक्त रोटेशन के अध्यक्ष संजय शास्त्री की मानें तो सर्वसम्मति से चारधाम किराए सूची में पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी का निर्णय लिया गया है.
दरअसल, संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति ने चारधाम यात्रा 2023 के लिए किराए में 5 फीसदी का इजाफा कर दिया है. ऐसे में देश और दुनिया से चारधाम यात्रा के लिए ऋषिकेश पहुंचने वाले यात्रियों को पिछले साल के मुकाबले अतिरिक्त शुल्क देना होगा. परिवहन कंपनियों ने सर्वसम्मति से चारधाम यात्रा किराए में पांच प्रतिशत बढ़ोतरी पर हुंकार भरी है.
बता दें कि चारधाम यात्रा के लिए पिछले तीन सालों से किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई थी, लेकिन इस साल 2023 में किराए बढ़ोतरी को लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही थी. जिसे आज लागू किया गया है. इसी के चलते अब चारधाम यात्रा करने वाले यात्रियों को 5,700 की जगह 285 रुपए की बढ़ोतरी के साथ 5,985 किराया चुकाना होगा.
ये भी पढ़ेंःChardham Yatra 2023: रजिस्ट्रेशन से लेकर हेली सर्विस तक ऐसी है तैयारी, जोशीमठ पर विशेष मॉनिटरिंग
वहीं, दो धाम यात्रा करने वाले यात्रियों को 2250 की जगह 112.50 रुपए की बढ़ोतरी के साथ 2.362.50 किराया देना होगा. पिछली बार की तुलना में इस बार पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी बढ़ती महंगाई को देखकर की गई है. प्रति सीट 600 रुपए की बढ़ोतरी कर दी गई है. लिहाजा, यात्रियों को इस बार चारधाम यात्रा महंगी साबित होगी.
चारधाम के कपाट कब खुलेंगे:गौर हो कि चारधाम यात्रा 2023 की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. साथ चारों धामों के कपाट खुलने की तिथियां भी घोषित की जा चुकी है. जिसके तहत 25 अप्रैल को केदारनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे. जबकि, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट 22 अप्रैल को खुलेंगे. वहीं, बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे.