उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Kanwar Yatra: ऋषिकेश में DM और SSP की संयुक्त बैठक, लक्सर-रुड़की रेलवे स्टेशन का निरीक्षण - Roorkee Railway Station

कांवड़ यात्रा में सुरक्षा व्यवस्था लेकर देहरादून डीएम सोनिका सिंह और एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने ऋषिकेश में संयुक्त रूप से अधिकारियों के साथ बैठक की. वहीं, रेलवे एसएसपी ददन लाल पाल और एसपी रेलवे अरुणा भारती ने लक्सर और रुड़की रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया.

kanwar yatra 2022
DM और SSP की संयुक्त बैठक

By

Published : Jul 21, 2022, 10:45 AM IST

Updated : Jul 21, 2022, 12:44 PM IST

ऋषिकेश/लक्सर: सावन महीने में चलने वाली नीलकंठ की कावड़ यात्रा शुरू हुए आठ दिन हो गए हैं. बावजूद इसके कावड़ियों के लिए की जाने वाली तमाम जरूरत वाली व्यवस्थाएं अभी तक पूरी होती दिखाई नहीं दे रही हैं. इसकी तस्दीक इसी बात से होती है कि 3 दिन में देहरादून की डीएम सोनिका और एसएसपी दलीप सिंह कुंवर दो बार ऋषिकेश पहुंच चुके हैं. बीते रोज बुधवार को भी ऋषिकेश पहुंचने पर बैठक कर दोनों अधिकारियों ने सुरक्षा और जरूरत वाली व्यवस्थाओं को पूरा करने के निर्देश फिर से संबंधित अधिकारियों को दिए हैं.

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर (SSP Dilip Singh Kunwar) ने बताया कि बैठक में मुख्य रूप से सेक्टर मजिस्ट्रेट और सेक्टर पुलिस अधिकारियों के बीच आपसी समन्वय स्थापित कराया गया है. कांवड़ क्षेत्र में कुछ पुलिस फोर्स की कमी होने की जानकारी मिली है, जिसे पूरा कर दिया जाएगा. सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्र में पुलिस ने 65 सीसीटीवी कैमरे अतिरिक्त रूप से लगाए हैं. घरों और प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी कैमरे भी पुलिस ने निगरानी के लिए अपने हैंड ओवर लिए हैं.

DM और SSP की संयुक्त बैठक

बम निरोधक दस्ते की टीम भी कांवड़ क्षेत्र में एक्टिव रहेगी. प्रतिदिन सभी सुरक्षा व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग वह खुद करेंगे. किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश अधीनस्थ अधिकारियों को दिए गए हैं. समय-समय पर वह खुद ऋषिकेश पहुंचकर कावड़ यात्रा में सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा भी लेते रहेंगे.

देहरादून डीएम सोनिका सिंह (DM Sonika Singh) ने बताया कि 14 जुलाई से सावन महीने के लगते ही शुरू हुई कावड़ यात्रा के दौरान लगे पंचक भी खत्म हो गए हैं. ऐसे में लाखों कावड़ियों के आने की उम्मीद जताई जा रही है. ऐसे में उन्होंने पूछा कि अभी तक बिजली पानी और शौचालय की जो व्यवस्था दुरुस्त नहीं है उसे कब तक पूरा किया जाएगा. जवाब में संबंधित अधिकारियों ने एक दिन में व्यवस्थाएं दुरुस्त करने का भरोसा डीएम को दिया है.
पढ़ें- आस्था: कांवड़िए ने पीठ पर कील गड़ाकर खींची कांवड़, देखिए VIDEO

लक्सर और रुड़की रेलवे स्टेशन पर पुख्ता सुरक्षा:लक्सर में एसएसपी रेलवे ददन पाल और एसपी रेलवे अरुणा भारती ने लक्सर और रुड़की रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और कांवड़ मेले की व्यवस्थाओं को परखा. रेलवे के एसएसपी ददन पाल ने अधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट रहकर ड्यूटी करने का निर्देश दिया.

बता दे, पिछले सप्ताह केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उत्तराखंड सरकार को कांवड़ मेले की सुरक्षा से संबंधित एक गोपनीय जानकारी दी थी. गृह मंत्रालय के अलर्ट जारी करने के बाद कांवड़ मेले की व्यवस्थाओं में परिवर्तन किया गया है. हर की पैड़ी, कांवड़ पटरी, पार्किंग, बस स्टेशन और रेलवे स्टेशन समेत तमाम जगहों पर प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है. अब कांवड़ मेले के दौरान ट्रेनों में भी भीड़ का दबाव बढ़ने लगा है.

Last Updated : Jul 21, 2022, 12:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details