ऋषिकेश/लक्सर: सावन महीने में चलने वाली नीलकंठ की कावड़ यात्रा शुरू हुए आठ दिन हो गए हैं. बावजूद इसके कावड़ियों के लिए की जाने वाली तमाम जरूरत वाली व्यवस्थाएं अभी तक पूरी होती दिखाई नहीं दे रही हैं. इसकी तस्दीक इसी बात से होती है कि 3 दिन में देहरादून की डीएम सोनिका और एसएसपी दलीप सिंह कुंवर दो बार ऋषिकेश पहुंच चुके हैं. बीते रोज बुधवार को भी ऋषिकेश पहुंचने पर बैठक कर दोनों अधिकारियों ने सुरक्षा और जरूरत वाली व्यवस्थाओं को पूरा करने के निर्देश फिर से संबंधित अधिकारियों को दिए हैं.
एसएसपी दलीप सिंह कुंवर (SSP Dilip Singh Kunwar) ने बताया कि बैठक में मुख्य रूप से सेक्टर मजिस्ट्रेट और सेक्टर पुलिस अधिकारियों के बीच आपसी समन्वय स्थापित कराया गया है. कांवड़ क्षेत्र में कुछ पुलिस फोर्स की कमी होने की जानकारी मिली है, जिसे पूरा कर दिया जाएगा. सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्र में पुलिस ने 65 सीसीटीवी कैमरे अतिरिक्त रूप से लगाए हैं. घरों और प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी कैमरे भी पुलिस ने निगरानी के लिए अपने हैंड ओवर लिए हैं.
बम निरोधक दस्ते की टीम भी कांवड़ क्षेत्र में एक्टिव रहेगी. प्रतिदिन सभी सुरक्षा व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग वह खुद करेंगे. किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश अधीनस्थ अधिकारियों को दिए गए हैं. समय-समय पर वह खुद ऋषिकेश पहुंचकर कावड़ यात्रा में सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा भी लेते रहेंगे.