देहरादून/रांचीः उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और अमृतेश सिंह चौहान को झारखंड हाई कोर्ट ने नोटिस भेजा है. यह नोटिस पत्रकार उमेश कुमार पर राजद्रोह की एफआईआर करने के मामले से जुड़ा हुआ है. अदालत ने उमेश शर्मा के खिलाफ दर्ज मामले को निरस्त करने की मांग को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई कर रही थी. फिलहाल, अदालत ने इस मामले में दोनों पक्षों को सुनने के बाद आरोपी उमेश के खिलाफ रांची की अदालत में चल रही कार्यवाही पर रोक लगा दी है.
दरअसल, यह मामला 2018 का है. जब तत्कालीन सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत पर पत्रकार उमेश कुमार ने आरोप लगाए थे कि रांची के पूर्व किसान मोर्चा अध्यक्ष अमृतेश सिंह चौहान ने नोटबंदी के दौरान त्रिवेंद्र सिंह रावत के रिश्तेदारों के खाते में घूस के पैसे जमा करवाये थे. वहीं, इस मामले में अमृतेश सिंह चौहान ने उमेश शर्मा के खिलाफ रांची में कडरू निवासी अमृतेश सिंह चौहान ने जबरन सबूत मांगने और धमकी देने का आरोप लगा प्राथमिकी दर्ज कराई थी. उमेश शर्मा के खिलाफ यह प्राथमिकी वर्ष 2018 में दर्ज कराई गई थी. इसके बाद झारखंड पुलिस ने आरोपी को देहरादून से गिरफ्तार किया था. उमेश के खिलाफ रांची की अदालत में मामला चल रहा है. जबकि, उमेश शर्मा ने भी इस मामले के खिलाफ झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दर्ज करवाई थी.
ये भी पढ़ें: दुष्कर्म मामले में प्रणव पंड्या को मिली राहत, जांच में झूठे पाये गए आरोप, पूर्व सेवादार ही निकला साजिशकर्ता