डोईवाला: 28 दिन बाद झबरावाला क्षेत्र को जिलाधिकारी के आदेश के बाद कंटेनमेंट जोन से मुफ्त कर दिया गया है. 6 अप्रैल को यहां कोरोना वायरस का एक मामला सामने आया था. जिसके बाद प्रशासन ने उस व्यक्ति के परिजनों को क्वारंटाइन कर दिया था. जिलाधिकारी ने इस क्षेत्र को 28 दिन के लिए सील कर दिया था.
जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि डोईवाला के झबरावाला क्षेत्र से एक व्यक्ति में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी. जिसके बाद से पूरे क्षेत्र को बैरिकेडिंग करके सील कर दिया गया था. इसके अलावा उसके परिजनों और उस व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों के भी सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. लेकिन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है. उसके बाद एहतियातन दोबारा भी कुछ लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गये. इसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई.