देहरादून: थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत प्रिंस चौक के पास एक होटल के कमरे में रुके हरियाणा और मुंबई के यात्रियों के जेवरात और जरूरी सामान होटल से चोरी हो गये. जिसके बाद यात्रियों ने पुलिस को मामले की जानकारी देते हुए तहरीर दी. पुलिस ने तहरीर के आधार पर होटल मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.
मलाबार हिल मुंबई के सीपीएमजी हाउस के रहने वाले हरीश चंद्र अग्रवाल ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वे अपनी पत्नी के साथ देहरादून में रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए आए थे. उनका परिवार परी चौक स्थित एक होटल के कमरा नंबर 108 में 13 फरवरी को रुका था. कमरा लेने के बाद वह लोग सामान कमरे में छोड़कर शादी में शामिल होने के लिए चले गए.
पढ़ें-त्रिवेंद्र सरकार पेश करेगी 56 हजार 900 करोड़ का बजट, कैबिनेट में 24 प्रस्तावों पर मुहर
15 फरवरी को जब वे अपने परिवार के साथ वापस होटल लौटे तो कमरे से ज्वैलरी सहित दूसरे सामान गायब मिले. इस पूरी घटना की जानकारी जब होटल मालिक अनुराग चड्ढा को दी गई तो उसने स्टाफ पर लगे आरोपों को गलत बताया.