देहरादून: उत्तराखंड राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी आने के बावजूद राज्य सरकार ने बाजारों को खोलने का समय सुबह 7:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक का शासनादेश जारी कर दिया हो. लेकिन इस निर्णय को सर्राफा व्यापार मंडल ने सिरे से नकार दिया है. उत्तराखंड सहित देहरादून में कोरोना संक्रमण फैलने की स्थिति भयावह होती जा रही है. जिस पर प्रदेश भर में सर्राफा मंडल ने पहले की तरह ही सुबह 7:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक दुकान खोलने का फैसला लिया है. सरकार के आदेश के उलट पहले दिन सर्राफा मंडल के व्यापारियों ने 3:45 बजे ही दुकानें बंद कर दीं.
ईटीवी भारत की टीम सरकारी आदेश के बाद पहले दिन राजधानी के बाजारों का जायजा लेने धमावाला सर्राफा बाजार में पहुंची. ईटीवी भारत से इस विषय पर बातचीत करते हुए सर्राफा व्यापारियों ने कहा कि "जान है तो जहान है" जिंदगी रही तो 2021 में व्यापार कर कमाई कर लेंगे.