उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

JEE एडवांस रिजल्ट 2019: उत्तराखंड के प्रांजल ने हासिल की 143वीं रैंक, HRD मिनिस्टर 'निशंक' ने दी बधाई - जेईई एडवांस 2019

दून निवासी प्रांजल अग्रवाल ने JEE एडवांस में देशभर में 143वीं रैंक हासिल की. उत्तराखंड से बेहतर रैंक लाने वाले नामों में रुपिंदर गोयल, रोहित शर्मा, नवीन सैनी और जय बिष्ट का नाम शामिल.

उत्तराखंड के प्रांजल ने हासिल की 143वीं रैंक.

By

Published : Jun 15, 2019, 5:37 AM IST

देहरादून: JEE एडवांस 2019 परीक्षा के परिणाम शुक्रवार घोषित हो गये हैं. देशभर में गुप्ता कार्तिकेय चंद्रेश ने इस एग्जाम में टॉप किया है. बात अगर उत्तराखंड की करें तो यहां से प्रांजल अग्रवाल ने टॉप 200 लिस्ट में अपनी जगह बनाई है. प्रांजल को देश भर में 143वीं रैंक हासिल हुई है. प्रांजल के अलावा कई उत्तराखंड के छात्रों ने JEE एडवांस एग्जाम क्लेयर किया है.

जेईई एडवांस के नतीजे आईआईटी रुड़की ने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं. जेईई एडवांस 2019 परीक्षा परिणामों में उत्तराखंड के छात्रों को बड़ी संख्या में सफलता हासिल हुई है. परीक्षा में उत्तराखंड से सर्वोच्च रैंक दून के प्रांजल अग्रवाल की है. दून निवासी प्रांजल अग्रवाल ने जेईई एडवांस में 263 अंक हासिल कर देशभर में 143वीं रैंक हासिल की.

पढ़ें-उत्तराखंड में जल्द बदलेगा मौसम का मिजाज, 16 जून से बारिश के आसार

दरअसल, JEE एडवांस एग्जाम 27 मई को हुआ था. इस परिक्षा में करीब डेढ़ लाख अभ्यर्थी में शामिल हुए थे. इनमें से तकरीबन 38,700 परीक्षार्थी सफल हुए हैं. उत्तराखंड से बेहतर रैंक लाने वाले नामों में रुपिंदर गोयल, रोहित शर्मा, नवीन सैनी और जय बिष्ट का नाम शामिल है.

रुपिंदर गोयल को 247वीं रैंक मिली है और रोहित शर्मा 520 वीं रैंक हासिल करने में कामयाब रहे. इसके अलावा जय बिष्ट ने 653वीं रैंक में जगह बनाई जबकि नवीन सैनी ने 1600 रैंक हासिल की है.

परीक्षा परिणामों के बाद सभी सफल छात्रों को केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. साथ ही असफल रहे छात्रों को सहानुभूति दी. उधर, परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद जल्द ही काउंसलिंग के लिए शेड्यूल जारी किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details