उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादूनः तेज रफ्तार जीप ने साइकिल सवार किशोर को कुचला, मौत - सड़क हादसे में एक की मौत

एक तेज रफ्तार जीप ने साइकिल सवार किशोर को कुचल दिया. हादसे में किशोर की मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

road accident
road accident

By

Published : Feb 12, 2021, 8:54 AM IST

देहरादूनःराजधानी देहरादून के वसंत विहार इलाके में जीप ने साइकिल सवार एक किशोर को कुचल दिया. हादसे में किशोर बुरी तरह घायल हो गया. आनन-फानन में किशोर को हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

मिली जानकारी के अनुसार, बीती देर शाम अमन सिंह अपनी गाड़ी से वसंत विहार इलाके में काली मंदिर तिराहा के पास से गुजर रहा था. इसी बीच मलिक चौक के पास किशोर देवराज कोठियाल अपने तीन दोस्तों के साथ साइकिल पर सवार था. बताया जा रहा है कि अमन ने लापरवाही दिखाते हुए किशोर की साइकिल को पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में देवराज बुरी तरह घायल हो गया.

पढ़ेंः द्वाराहाट से 11वीं सदी के शिवलिंग चोरी में बड़ा खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार

उधर, घटना के बाद आरोपी अमन वाहन समेत मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने किशोर को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. उधर, देवराज के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी अमन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे बल्लुपुर रोड से गिरफ्तार किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details