उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में बेकाबू होकर गहरी खाई में गिरी जीप, दो लोग घायल - मसूरी सड़क दुर्घटना

मसूरी के धूमनगंज कंपनी गार्डन के पास एक जीप बेकाबू होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. जीप में दो लोग सवार थे.

mussoorie
mussoorie

By

Published : Oct 4, 2021, 6:40 AM IST

Updated : Oct 4, 2021, 6:53 AM IST

मसूरी:धूमनगंज कंपनी गार्डन के पास एक जीप बेकाबू होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. जीप में सवार एक युवक और युवती गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को खाई में बाहर निकाला और इलाज के लिए मसूरी के लंढौर कम्युनिटी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने फर्स्ट एड देकर घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें देहरादून रेफर कर दिया.

मसूरी में बेकाबू होकर गहरी खाई में गिरी जीप.

वहीं, दोनों घायलों को 108 और निरंकारी मिशन की एंबुलेंस के माध्यम से देहरादून हायर सेंटर ले जाया गया. बताया जा रहा है कि देर रात को युवक और युवती जीप से चांडाल घड़ी अपने घर जा रहे थे, तभी धूमनगंज के पास अचानक उनकी जीप बेकाबू हो गई और गहरी खाई में जा गिरी.

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों को अंधेरा होने के कारण युवक-युवती को खाई से निकालने में पुलिस और लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इस दौरान 108 एंबुलेंस की सेवा लेने में काफी दिक्कत आई, जिससे लोगों में भी आक्रोश देखा गया.

स्थानीय लोगों का कहना था कि जब 108 एंबुलेंस को बुलाने में दिक्कत आई, तो उनके द्वारा निरंकारी एंबुलेंस को बुलाया गया. जिसके द्वारा तत्काल अपनी सेवा दी गई. उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि 108 एंबुलेंस को एक्सीडेंट के मामले में बिना किसी सवाल जवाब के तुरंत घटनास्थल पर भेजना चाहिए. जिससे कि मरीजों की मदद हो सके.

पढ़ें:देहरादून में CM धामी और अजय भट्ट से मिले बोनी कपूर, फिल्म 'मिली' को लेकर चर्चा

पुलिस ने बताया कि घायलों में रविन्द्र सिंह नेगी (27) निवासी चंडाल गड़ी मसूरी और रितिका (21) गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलने पर मसूरी पुलिस एसआई प्रमोद कुमार के नेतृत्व में तत्काल घटनास्थल पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को खाई से रेस्क्यू कर अस्पताल भिजवाया. उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जा रही है.

Last Updated : Oct 4, 2021, 6:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details