उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मदन कौशिक बोले- बर्फबारी से बंद सड़कों के लिए लगाई जाएंगी जेसीबी - देहरादून न्यूज

कुछ स्थानों पर बर्फबारी के वजह से रास्ते बंद हो गए है. धनौल्टी में भी बर्फबारी की वजह से कई यात्री फंसे हुए है. जिन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार और प्रशासन से मदद मांगी थी. ऐसे में कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक न कहा कि बर्फबारी से बंद मार्गों को खोलने के लिए पर्याप्त संख्या में जेसीबी लगाई जाएगी.

snowfall
उत्तराखंड में बर्फबारी

By

Published : Jan 8, 2020, 6:47 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में हो रही भारी बर्फबारी से न सिर्फ स्थानीय लोगों का जीना मुहाल हो गया है, बल्कि पर्यटकों को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. आलम ये है कि बर्फबारी के कारण कई जगहों पर संपर्क मार्ग बंद पड़े हैं. वहीं, कई गांवों का संपर्क भी जिला मुख्यालयों को कट गया है. ऐसे हालत में इन अवरुद्ध मार्गों को खोलने के लिए कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने जेसीबी लगाने की बात कही है.

बर्फबारी के बाद सड़कें बंद

उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से लगातार बर्फबारी हो रही है, जिसका लुफ्त उठाने के लिए पर्यटक बड़ी संख्या में उत्तराखंड का रुख कर रहे हैं, लेकिन कभी-कभी ये बर्फबारी उनके लिए परेशानी बन रही है. क्योंकि कुछ स्थानों पर बर्फबारी के वजह से रास्ते बंद हो गए हैं. धनौल्टी में भी बर्फबारी की वजह से कई यात्री फंसे हुए हैं. जिन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार और प्रशासन से मदद मांगी है.

उत्तराखंड में बर्फबारी

पढ़ें- धनौल्टी में भारी बर्फबारी के बीच फंसे पर्यटक, सोशल मीडिया पर सरकार से मांगी मदद

कैबिनेट मंत्री कौशिक ने कहा कि प्रदेश में पर्यटकों की संख्या को देखते हुए भविष्य में बर्फबारी के समय सड़कों को खोलने के लिए जेसीबी की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी. ताकि तत्काल सड़कों को खोला जा सके. वहीं, मौसम विभाग की सूचना के अधार पर सभी जिलों जिलाधिकारियों, आपदा प्रबंधन विभाग और एसडीआरएफ कंट्रोल रूम को निर्देशित किया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details