उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विकासनगर: राजमा उत्पादकों पर मौसम की मार, फसलों को भारी नुकसान - Farmers upset Vikasnagar

जौनसार बावर में इस वर्ष समय से बारिश न होने के कारण राजमा की खेती करने वाले किसानों पर मौसम की मार पड़ी है, जिस कारण इस साल किसान में काफी मायूस हैं.

राजमा की खेती पर मौसम की मार.
राजमा की खेती पर मौसम की मार.

By

Published : Oct 8, 2020, 4:36 PM IST

विकासनगर:जौनसार बावर क्षेत्र के किसानों पर लगातार मौसम की मार पड़ रही है. पर्याप्त बारिश न होने के कारण किसानों की राजमा की फसल को भारी नुकसान हो रहा है. राजमा की पैदावार में इस बार लगभग पचास से साठ प्रतिशत की कमी देखी जा रही है. जिसके कारण इन किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

बता दें कि, जौनसार बावर क्षेत्र में चितकबरा लाल राजमा उगाई जाती है. जो बेहद स्वादिष्ट होता है. ये राजमा देहरादून के साथ ही दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में भी अच्छी खासी डिमांड में रहती है. पर्यटक इसकी खरीददारी चकराता, कोटी कनासर, साहिया, कालसी आदि बाजारों से करते हैं. लेकिन इस साल बारिश न होने के कारण जौनसार बावर की इस लाल चितकबरा राजमा का स्वाद बेहद कम लोगों को ही मिल सकेगा.

पढ़ें-बेघर लोगों को मिला पूर्व राज्यमंत्री का साथ, नगर निगम की कार्रवाई पर उठाये सवाल

स्थानीय किसान ने बताया की हर साल वो और उनका परिवार मिलकर राजमा की खेती करते हैं और अच्छा मुनाफा हो जाता था, लेकिन इस साल समय से बरिश नहीं होने से राजमा की पैदावार कम हुई है. उन्होंने बताया कि यहां का राजमा काफी स्वादिष्ट होता है, जोकि हर साल लोगों की डिमांड में रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details