विकाशनगर: एसएमआर डिग्री कॉलेज के चेयरमैन अनिल तोमर ने अपने पैतृक गांव समाल्टा में एक जनजाति संग्रहालय वस्तु केंद्र की स्थापना की है. जिसका उद्घाटन रविवार को विधि-विधान के साथ किया गया. इस संग्रहालय मेंं जौनसार बावर जनजाति द्वारा दैनिक जीवन में इस्तेमाल होने वाली विलुप्त होती वस्तुओं को संग्रहित करके रखा जाएगा. बता दें कि जौनसार बावर जनजातीय देश-दुनिया में अपनी संस्कृति की अलग पहचान के लिए जाना जाता है.
हनोल मंदिर समिति के पुरोहित सचिव मोहनलाल सेमवाल ने बताया कि जौनसार बावर जनजाति की वस्तुएं धीरे-धीरे विलुप्ति की कगार पर हैं. ऐसे में जनजाति संग्रह वस्तु केंद्र का होना आवश्यक है. जिसमें वस्तुएं संग्रहित की जाएंगी. जिनका वर्तमान में दैनिक जीवन में इस्तेमाल नहीं हो रहा है.