मसूरी: जौनपुर विकासखंड ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष सुंदर सिंह ने जिलाधिकारी टिहरी पर फोन न उठाने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि जिलाधिकारी का फोन ज्यादातर स्विच ऑफ रहता है. ऐसे में कोई आपातकालीन सूचना देने में ग्राम प्रधानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
जौनपुर विकासखंड के ग्राम प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष सुंदर सिह पंवार ने पत्रकारों को पत्र देकर कहा कि टिहरी की जिलाधिकारी ग्राम प्रधानों के फोन नहीं उठातीं. इसको लेकर ग्राम प्रधानों में काफी आक्रोश है. इस संबंध में ग्राम प्रधान संगठन के उपाध्यक्ष अरविंद सकलानी ने भी खेद जताया है.