उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जौनपुर ग्राम प्रधान संगठन का प्रशासन पर आरोप, फोन नहीं उठाते DM - जिलाधिकारी टिहरी

जौनपुर विकासखंड ग्राम प्रधान संगठन इन दिनों जिलाधिकारी के फोन न उठाने से खासे नाराज हैं. संगठन का आरोप है कि कई बार महत्वपूर्ण सूचना देनी होती है, लेकिन ज्यादातर उनका फोन स्विच ऑफ रहता है.

प्रधान का डीएम पर फोन न उठाने का आरोप
प्रधान का डीएम पर फोन न उठाने का आरोप

By

Published : May 11, 2021, 1:40 PM IST

मसूरी: जौनपुर विकासखंड ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष सुंदर सिंह ने जिलाधिकारी टिहरी पर फोन न उठाने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि जिलाधिकारी का फोन ज्यादातर स्विच ऑफ रहता है. ऐसे में कोई आपातकालीन सूचना देने में ग्राम प्रधानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

शिकायत पत्र

जौनपुर विकासखंड के ग्राम प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष सुंदर सिह पंवार ने पत्रकारों को पत्र देकर कहा कि टिहरी की जिलाधिकारी ग्राम प्रधानों के फोन नहीं उठातीं. इसको लेकर ग्राम प्रधानों में काफी आक्रोश है. इस संबंध में ग्राम प्रधान संगठन के उपाध्यक्ष अरविंद सकलानी ने भी खेद जताया है.

पढ़ें: मसूरी में मिले 15 नए संक्रमित, इलाज के दौरान महिला की मौत

उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के पास पूरे जिले का दायित्व रहता है. उनकी जनता के प्रति जवाबदेही रहती है, लेकिन जनप्रतिनिधियों को भी कई बार बहुत महत्वपूर्ण जानकारी जिलाधिकारी को देनी होती है. ऐसे में उनका फोन न उठाना दुखद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details