देहरादून: लंबे अंतराल के बाद मंगलवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जनता दरबार लगाया. सीएम का जनता दरबार करीब डेढ़ घंटे तक चला. जिसमें 170 से ज्यादा फरियादियों ने सीएम से मदद की गुहार लगाई. खास बात यह रही कि आर्थिक सहायता के लिए आये सभी 49 आवेदनों को स्वीकार कर लिया गया.
निकाय चुनाव और लोकसभा चुनाव के लंबे अंतराल के बाद आखिरकार मुख्यमंत्री कार्यालय के दरवाजे आम लोगों के लिए कुछ देर के लिए खुले. तकरीबन डेढ़ घंटे के सीमित समय में 170 फरियादी मुख्यमंत्री के पास अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे. सुबह 9:30 से 11:00 बजे तक लगे इस जनता दरबार में फरियादियों ने भूमि विवाद, आर्थिक मदद, निर्माण, स्वास्थ, बरसाती नुकसान संबंधी और निजी समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से गुहार लगाई.