देहरादून: नर की सेवा, नारायण की सेवा कही गई है, इसी को चरित्रार्थ करते हुए कुछ लोगों द्वारा गरीबों की भूख को शांत करने के लिए एक सार्थक पहल की जा रही है. दिनभर जनता द्वारा एक फ्रीज में खाद्य पदार्थों को जमा किया जाता है और दिन ढलते ही इसे गरीबों में बांट दिया जाता है.
राजधानी देहरादून के व्यस्ततम चौराहों में से एक रिस्पना पुल चौराहे पर कुछ लोगों ने मिलकर एक नई पहल शुरू की है. विधानसभा में कार्यरत सात कर्मचारियों ने यहां पर एक जनता फ्रिज लगाया है. जिसमें कोई भी व्यक्ति खाने-पीने की चीजों को दान के तौर पर रख सकता है. जिसके बाद दिनभर में जमा हुए इन खाद्य पदार्थों को शाम के समय गरीबों में बांट दिया जाता है. फ्रीज की देखरेख के लिए एक व्यक्ति की भी तैनाती की गई है. वहीं, दान देने वाले हर व्यक्ति की जानकारी रखने के लिए भी एक रजिस्टर भी रखा गया है.