देहरादून:उत्तराखंड में जनता कर्फ्यू का व्यापक असर दिखा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आज बुलाया गया 'जनता कर्फ्यू' राज्य में भी जनता कर्फ्यू पूरी तरह से सफल रहा है. जिसको लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि उत्तराखंड की जनता ने पीएम मोदी के आह्वान को स्वीकारा है. उससे विश्वास हो गया है कि हम कोरोना वायरस से लड़ाई लड़ जीत सकते हैं.
उत्तराखंड में जनता कर्फ्यू का व्यापक असर देखने को मिला. लोग घरों से नहीं निकले. हर जगह सुरक्षा व्यवस्था टाइट दिखी. जनता कर्फ्यू के दौरान देहरादून नगर निगम भी मुख्य सड़कों को सैनिटाइज करने के उद्देश्य से सड़कों पर उतर गया है. सुबह कूड़ा उठान के बाद मुख्य सड़कों पर सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया अपनाई गई. सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया गया. इसके लिए शहर भर में 100 वार्डों को आठ जोनों में बांटा गया.
निगम के डिप्टी कमिश्नर सोनिया पंत ने बताया कि सभी आठ जोनों में नोडल ऑफिसर नियुक्त किए गए हैं. इसके साथ ही सफाई कर्मियों की टीम के साथ सफाई निरीक्षक भी सड़कों पर उतारे गए हैं. सड़कों में छिड़काव के लिए दो-दो टैंकर्स तीस-तीस हजार कैपेसिटी के चलाए जा रहे हैं. दवा खत्म होने के बाद सर्वे चौक में टेंकरों की दोबारा फिलिंग कराई जा रही है. पूरे शहर के लिए यह काम पैरालाइज तरीके से चलाया जा रहा है.
टिहरी
टिहरी जिला प्रशासन भी सुबह से लेकर पूरी तरह से मुस्तैद दिखा. जिला मुख्यालय के सभी मार्केट बंद रहे. वाहन वाहनों का आवागमन भी पूरी तरह से बंद दिखा. कुल मिलाकर जिले में शांतिपूर्वक जनता कर्फ्यू रहा.
मसूरी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पहाड़ों की रानी मसूरी में भी लोग जनता कर्फ्यू में शामिल हुए. हमेशा पर्यटकों और स्थानीय लोगों से गुलजार रहने वाली मसूरी की सड़कें और माल रोड सुनसान दिखीं. मसूरी प्रशासन ने पर्यटकों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाकर उनके मसूरी प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. इसके साथ ही मसूरी के होटल और रेस्टोरेंट भी 31 मार्च तक बंद कर हैं.
ऋषिकेश
जनता कर्फ्यू का असर ऋषिकेश में भी दिखा. शहर के बस स्टेशन, सड़कें और मार्केट पूरी तरह सुनसान नजर आए. वहीं, पुलिस द्वारा आने-जाने वाली गाड़ियों की चैकिंग की जा रही है.