ऋषिकेश:तीर्थनगरी ऋषिकेश से सटे मुनिकीरेती क्षेत्र में स्थानीय लोगों के सपनों का पुल बनकर तैयार हो चुका है. पुल के थ्री-लेन ब्रिज का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. संबंधित पीडब्ल्यूडी नरेंद्रनगर की डिवीजन के अधिकारियों का दावा है कि एक महीने बाद पुल पर पैदल और दोपहिया वाहनों की आवाजाही को शुरू कर दिया जाएगा.
वहीं, इस पुल के बन जाने से मुनिकीरेती से स्वर्गाश्रम आने-जाने वाले लोगों के साथ ही देश-विदेश से आने वाले सैलानियों को रामझूला पुल पर होने वाली भीड़ से छुटकारा मिल जाएगा. पुल बनने से क्षेत्र में पर्यटन की गतिविधियों को और भी बढ़ावा मिलेगा.