देहरादून : कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण का खमियाजा रेलवे बोर्ड को भी भुगतना पड़ रहा है. कोरोना की दहशत के कारण अब कई यात्री अपना टिकट कैंसिल करा रहे हैं. इसे देखते हुए रेलवे बोर्ड ने दून से दिल्ली-कोटा के बीच चलने वाली नंदादेवी एक्सप्रेस को 31 मार्च तक के लिए कैंसिल कर दिया गया है. दून-काठगोदाम के बीच चलने वाली नैनी-दून जनशताब्दी एक्सप्रेस और शताब्दी एक्सप्रेस को भी 21 से 31 मार्च तक रद्द किया गया है.
दरअसल, दिल्ली से आने वाली शताब्दी एक्सप्रेस की स्थिति भी ठीक नहीं है जो कि प्रत्येक दिन खाली ही आ रही है. रेलवे बोर्ड की मानें तो इस तरह ही ट्रेन खाली आती रही तो बहुत जल्द शताब्दी एक्सप्रेस को भी कैंसिल करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें:मनी एक्सचेंज कारोबार पर छाया कोरोना वायरस का काला साया, व्यापारी निराश
कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर लोगों में लगातार दहशत फैलती जा रही है. वहीं, केंद सरकार ने भी गाइड लाइन जारी की है. अगर आवश्यक काम हो तभी घर से बाहर निकलें. इस कारण ट्रेन में सफर करने वाले यात्री अपने रिजर्वेशन कैंसिल करा रहे हैं. इस वजह से कई ट्रेनें खाली सीटों के साथ सफर कर रही हैं.
ये भी पढ़ें:रानीचौरी में एनजीओ की मनमानी, कोरोना अलर्ट के बाद भी छात्रों को दे रहा था ट्रेनिंग
रेलवे स्टेशन निदेशक गणेश चंद ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण कम से कम लोग सफर कर रहे हैं. इस कारण कई ट्रेनें खाली आ रही हैं. इसलिए रेलवे बोर्ड ने फैसला लिया है कि दो ट्रेन नैनी-दून जनशताब्दी एक्सप्रेस और नंदादेवी एक्सप्रेस को रद्द किया जाए. वहीं, दिल्ली से आने वाली शताब्दी एक्सप्रेस भी प्रतिदिन खाली आ रही है. आज शताब्दी एक्सप्रेस में करीब 550 सीटें खाली रही हैं. इस कारण अगर यही स्थिति
रही तो एक-दो दिन के अंदर शताब्दी एक्सप्रेस को भी रद्द किया जा सकता है.