विकासनगर: कर्मकार कल्याण बोर्ड के साइकिल घोटाले को लेकर जन संघर्ष मोर्चा ने अपनी आवाज बुलंद की है. संगठन ने सरकार से मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग उठाई है. साथ ही कमिश्नरी जांच के आदेश को सराहनीय कदम बताया है, जबकि पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि सरकार द्वारा कर्मकार कल्याण बोर्ड के साइकिल घोटाले की जांच के मामले में कमिश्नरी जांच के आदेश दिए हैं, जो कि सराहनीय कदम है. लेकिन यह काफी नहीं है, इसलिए इसकी सीबीआई जांच होनी ही चाहिए. उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री और कर्मकार कल्याण बोर्ड के तत्कालीन अध्यक्ष हरक सिंह रावत की संरक्षण में कर्मकार कल्याण बोर्ड ने लगभग 150 करोड़ रुपये की खरीद की थी, जिसकी खरीद व वितरण के बारे में कुछ अता-पता नहीं है.
ये भी पढ़ें:फिर बाहर आया सहकारी भर्ती घोटाले का 'जिन्न', शासन में दम तोड़ रही रिपोर्ट, जन संघर्ष मोर्चा ने बोला हल्ला