विकासनगर: जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष और जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने प्रदेश के राज्यपाल गुरमीत सिंह की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं. रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा गुरमीत सिंह के राज्यपाल बनने पर जनता को बड़ी उम्मीद थी, मगर अब ये उम्मीदें हवा होने लगी हैं. उन्होंने गवर्नर की बर्खास्तगी को लेकर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है.
रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा जनता की उम्मीद थी कि एक सैनिक पृष्ठभूमि वाले व्यक्ति लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह के राज्यपाल बनने राज्य में घोटालों और भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी. सरकारी कार्यालय में उनकी सुनवाई होगी.आमजन की भावनाओं का सम्मान होगा, लेकिन जिस प्रकार गवर्नर की कार्यशैली है उससे जनता की भावनाओं पर जबरदस्त कुठाराघात हुआ है.
जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष ने गवर्नर की कार्यशैली पर उठाए सवाल पढ़ें-धर्मनगरी पहुंच रहे कांवड़ियों की मदद कर रहा महिला दल, दे रहे सेवाभाव का संदेश
उन्होंने कहा प्रदेश आकंठ भ्रष्टाचार के दलदल में समा चुका है, लेकिन भ्रष्टाचारियों एवं सरकार पर कार्रवाई करना तो दूर गवर्नर के मुंह से बोल तक नहीं फूट रहे हैं. ऐसा प्रतीत होता है कि उन्होंने अप्रत्यक्ष तौर पर पार्टी विशेष की सदस्यता ग्रहण कर ली है. वह सिर्फ पुष्पगुच्छ आदान प्रदान करने तक की ही जिम्मेदारी तक सीमित हो गये हैं. उन्होंने कहा प्रदेश में माफिया एवं दलालों का साम्राज्य स्थापित हो गया है. भ्रष्टाचार और व्यवस्था के नित नए आयाम स्थापित हो रहे हैं. आमजन को न्याय नहीं मिल पा रहा है, लेकिन राज भवन इस पर खामोश हैं. जिससे प्रदेश की जनता का अहित हो रहा है.
पढ़ें-रुद्रेश्वर देवता के देवराणा मेले में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, दूर-दूर से पहुंचे दर्शनार्थी
जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा राजभवन को प्रेषित होने वाले ज्ञापनों पर दिलचस्पी नहीं ली जा रही है. उन्होंने गवर्नर की बर्खास्तगी को लेकर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है.