उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

LBS अकादमी परिसर में धूमधाम से मनाया गया जन औषधि दिवस - jan aushadhi divas mussoorie news

मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी के सामुदायिक भवन में तीसरा जन औषधि दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन औषधि दिवस पर संबोधन भी सुना गया. इस अवसर पर जन औषधि केंद्र की फार्मासिस्ट नेहा पडियार ने बताया कि जन औषधि दिवस के लिए पूरे सप्ताह कार्यक्रम किए गए.

jan aushadhi divas mussoorie
जन औषधि दिवस

By

Published : Mar 8, 2021, 12:46 PM IST

मसूरी: लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी के सामुदायिक भवन में तीसरा जन औषधि दिवस मनाया गया. इस मौके पर पूरे सप्ताह जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अकादमी की उप निदेशक नंदिनी पालीवाल व विशिष्ट अतिथि अकादमी के उपनिदेशक मिलंद मौजूद रहे.

जन औषधि दिवस पर कार्यक्रम

इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बताया गया कि जन औषधि केंद्र के बनने से आम जनता को दवाइयों में भारी लाभ मिल रहा है, जो दवाइयां बाजार में महंगे दामों में मिल रही थी वहीं आज जन औषधि केंद्र में बहुत कम दामों पर मिल रही हैं.

यह भी पढ़ें-विश्व महिला दिवस: कैंसर सर्वाइवर महिलाओं की उम्‍मीद नैनीताल की पिंक लेडी

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन औषधि दिवस पर संबोधन भी सुना गया. इस अवसर पर जन औषधि केंद्र की फार्मासिस्ट नेहा पडियार ने बताया कि जन औषधि दिवस के लिए पूरे सप्ताह कार्यक्रम किए गए. कार्यक्रम में अकादमी परिसर में स्वास्थ्य व जन जागरूकता कार्यक्रम किया गया.

उन्होंने बताया कि सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय में स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक किया गया. साथ ही छात्र-छात्राओं को सेनेटरी नैपकिन वितरित किए गए. इस मौके पर वरिष्ठ नागरिकों से वार्ता की गई व उनकी समस्याओं को सुना गया. उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details