उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अब उत्तराखंड पुलिस के सुरक्षा घेरे में परिंदा भी नहीं मार पाएगा पर, कड़ा हुआ सुरक्षा कवच -  उत्तराखंड न्यूज

देवभूमि में लगातार बढ़ते वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए पुलिस महकमे ने ये फैसला लिया. जिसके तहत माननीयों की सुरक्षा में कोई खामी न रहे.

कांसेप्ट इमेज.

By

Published : Feb 3, 2019, 3:28 PM IST

देहरादून: वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए उत्तराखंड पुलिस हाईटैक हो गई है. वहीं एक वाहन में उत्तराखंड इंटेलिजेंस ईकाई द्वारा तैयार करवाई है. इन वाहनों की खासियत ये है कि वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान उस क्षेत्र के सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण अपने आप कुछ देर के लिए ठप हो जाते हैं. जो सुरक्षा के लिहाज से काफी अहम कड़ी साबित होता हैं.

उल्लेखनीय है कि पहले वीवीआईपी मूवमेंट के लिए अन्य राज्यों से जैमर लगे वाहन मांग करनी पड़ती थी. देवभूमि में लगातार बढ़ते वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए पुलिस महकमे ने ये फैसला लिया. जिसके तहत माननीयों की सुरक्षा में कोई खामी न रहे.

पढ़ें:उत्तरकाशी: बाइक सवार दो लोग गहरी खाई में गिरे, एक को बचाया गया दूसरा लापता
वहीं प्रधानमंत्री, समेत कई वीवीआईपी का उत्तराखंड का दौरा करते रहते हैं. जब भी इन वीवीआईपी का उत्तराखंड का दौरा होता है तो पुलिस के लिए उनकी सुरक्षा व्यवस्था करना चुनौती बन जाता है. इस लिहाज से भी जैमर वाहन का होना आवश्यक था. वहीं उत्तराखंड पुलिस में जैमर लगा वाहन शामिल होने से अब दूसरे राज्य का मुंह नहीं ताकना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details