मसूरी:नगर पालिका परिषद ने जल संस्थान मसूरी के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर टाउन हाल के पीछे की भूमि कार्यालय निर्माण के लिए आवंटित करने का प्रस्ताव स्वीकृत कर दिया. मसूरी नगर पालिका सभागार में आयोजित बोर्ड बैठक में सप्लीमेंट्री प्रस्ताव पास कर जल संस्थान मसूरी को कार्यालय हेतु भूमि दिए जाने की स्वीकृत दे दी गई.
बता दें कि जल संस्थान का कार्यालय नगर पालिका टाउन हॉल में साल 1975 से 2007 तक संचालित हो रहा था. साल 2005 में नगर पालिका ने उक्त टाउन हॉल को तोड़े जाने का प्रस्ताव पास किया था. जिसमें उनके द्वारा जल संस्थान को निर्मित होने वाले भवन में कार्यालय बनाकर दिए जाने का अनुबंध किया गया था. लेकिन नगर पालिका को टाउन हॉल के भवन निर्माण हेतु बजट न मिल पाने के कारण इसका निर्माण कार्य अधूरा रह गया था. बीच में भूमि सरकार ने एमडीडीए को स्थानांतरित कर दी थी. जिसमें वर्तमान में यहां पर एमडीडीए द्वारा टाउन हॉल का निर्माण किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: महाशिवरात्रि पर इस बार बन रहा है विशेष शिव योग, जानें मुहूर्त और पूजा का विधि-विधान