देहरादून: महाकुंभ को देखते हुये विशेष तैयारियां की जा रही हैं. इसी कड़ी में ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट से शिवपुरी राफ्टिंग इलाके में सुरक्षा के दृष्टिगत अब उत्तराखंड जल पुलिस की एक टुकड़ी राहत बचाव संसाधनों के साथ स्थायी रूप में तैनात की जा रही है.
महाकुंभ आयोजन से पहले सुरक्षा पर बढ़ते कदम
जनवरी 2021 से आयोजित होने वाले विश्व के सबसे बड़े धार्मिक उत्सव महाकुंभ से पहले श्रद्धालुओं और यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की चूक न हो, इसके लिए शिवपुरी राफ्टिंग स्थल पर राफ्ट और राहत बचाव संसाधनों के साथ जल पुलिस तैनात रखने के आदेश दिये हैं. यह टुकड़ी उत्तराखंड के सबसे बड़े राहत बचाव दल SDRF टीम में शामिल रहती है.
बता दें कि लंबे समय से शिवपुरी और त्रिवेणी घाट के स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों द्वारा राफ्टिंग स्थल के आसपास जल पुलिस की तैनाती को लेकर मांग चल रही थी. इसी को देखते हुये शिवपुरी के स्थानीय लोगों ने पुलिस मुख्यालय पहुंचकर इस संबंध में मांग रखी, जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने जल्द से जल्द राफ्टिंग स्थल पर सभी राहत बचाव संसाधनों के साथ स्थायी रूप से जल पुलिस की एक विशेष टुकड़ी तैनात करने के निर्देश दिये हैं.