नीम बीच पर नहाने गया यूपी का युवक बहा ऋषिकेश: मुनि की रेती थाना क्षेत्र अंतर्गत नीम बीच के सामने पांडव पत्थर के पास गंगा में नहाने पहुंचे तीन पर्यटकों में एक पर्यटक अचानक बह गया. साथियों की चीख-पुकार सुनकर घाट पर ड्यूटी कर रहे फ्लड रेस्क्यू दल और पीएसी के जवान ने अपनी जान खतरे में डालकर पर्यटक को सकुशल गंगा से बाहर निकाल लिया.
गंगा में बहा पर्यटक: मुनि की रेती थाना पुलिस के मुताबिक बुधवार देर शाम तपोवन के पास नीम बीच पर ड्यूटी कर रहे फ्लड रेस्क्यू और पीएसी के जवान ने गंगा में एक पर्यटक को बहते हुए देखा. अपनी जान की परवाह किए बगैर हेड कांस्टेबल उत्तम सिंह भंडारी, नागेंद्र सिंह और मुकेश चंद ने गंगा में छलांग लगा दी. कड़ी मशक्कत के बाद जवानों ने पर्यटक को सकुशल बचा लिया.
जल पुलिस ने बचाई जान: थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि बचाए गए पर्यटक की पहचान प्रमोद गर्ग निवासी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है. प्रमोद अपने दो साथियों के साथ मुनि की रेती में घूमने के लिए आया था. इस दौरान वह नीम बीच के सामने पांडव पत्थर के निकट गंगा में नहाने के लिए उतर गया. पैर फिसला और वह गंगा की धारा में बहने लगा.
ये भी पढ़ें: गुरुग्राम से ऋषिकेश घूमने आए दो दोस्त गंगा में डूबे, एक को बचाया गया, दूसरे की तलाश जारी
नीम बीच पर सावधान रहें: नीम बीच के पास लगातार गंगा में डूबने के हादसों को देखते हुए मुनि की रेती पुलिस के द्वारा जल पुलिस की तैनाती की गई है. ताकि हादसों से बचा जा सके. पुलिस के द्वारा नीम बीच के पास गंगा में नहाने वालों को भी समझाया जाता है. साथ ही जगह-जगह चेतावनी के बोर्ड भी लगे हुए हैं.