उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी: 'जल जीवन मिशन' का हुआ शुभारंभ, 162 परिवारों मिलेगा कनेक्शन

जल जीवन मिशन के तहत मूसरी में घरों तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने का काम शुरू हो गया है. इसके तहत क्यारकुली भट्टा गांव के करीब 162 ग्रामीणों को पेयजल के कनेक्शन दिये जाएंगे.

connection-to-162-families-under-water-life-mission-in-mussoorie
मसूरी में जल जीवन मिशन के कार्यों का हुआ शुभारंभ

By

Published : Oct 22, 2020, 3:57 PM IST

मसूरी: केंद्र सरकार के महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन के तहत मसूरी गढ़वाल जल संस्थान द्वारा क्यारकुली भट्टा गांव के करीब 162 ग्रामीणों को पेयजल के कनेक्शन दिये जायेंगे. जिसको लेकर गांव के 7 तोकों में कार्य शुरू हो चुका है. मसूरी के क्यारकुली भट्टा गांव में ग्राम प्रधान कौशल्या रावत और मसूरी भाजपा युवा मोर्चा के मसूरी अध्यक्ष राकेष रावत ने योजना का सयुंक्त रूप से काम का शुभारंभ किया.

राकेश रावत ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन योजना के तहत समस्त ग्रमीणों को पेयजल उपलब्ध कराये जाने को लेकर कनेक्शन दिये जा रहे हैं. जिससे ग्रामीणों के घरों में ही पेयजल उपलब्ध हो पायेगा. मसूरी गढ़वाल जल संस्थान के जूनियर इंजीनियर अभय भंडारी ने बताया कि जल जीवन मिशन क तहत क्यारकुली भट्टा में योजना के पहले चरण में 162 पेयजल के कनेक्शन दिये जा रहे हैं. जिसमें करीब 45 लाख रूपये का खर्च किये जायेंगे.

मसूरी में जल जीवन मिशन के कार्यों का हुआ शुभारंभ

पढ़ें-सात महीने बाद मसूरी एक्सप्रेस ट्रेन का शुरू हुआ संचालन

वहीं, दूसरे चरण में करीब 1.25 करोड़ रूपये का अनुमानित बजट है. इस योजना के तहत सरकार हर घर में पाइपलाइन से पानी की सप्लाई की सुविधा देना चाहती है. जलजीवन मिशन को पांच साल में पूरा किया जाना है. इसमें ग्रामीण क्षेत्र में हर घर के नल में जल की आपूर्ति करना है. इसमें हर रोज तीन घंटे पानी दिया जाएगा.

पढ़ें-पीएम का शुभेच्छा संदेश- आत्मनिर्भर भारत से पूरा करना है सोनार बांग्ला का संकल्प

जिससे प्रत्येक व्यक्ति को 55 लीटर पानी उपलब्ध कराया जा सके. हालांकि, कुछ राज्यों ने इससे भी ज्यादा पानी उपलब्ध कराने की बात कही है. 3.60 लाख करोड़ रुपये की भारी भरकम राशि वाली इस परियोजना से 2024 तक देश के सभी 17.87 करोड़ घरों तक नल से स्वच्छ जल की आपूर्ति की जानी है. अभी केवल 3.28 करोड़ घरों तक ही नल से पानी पहुंचाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details