विकासनगर:जौनसार बावर की लाइफलाइन कहे जाने वाला कालसी चकराता मार्ग, क्षेत्र की 1.5 लाख आबादी को मुख्य धारा से जोड़ता है. इसी मार्ग पर कालसी और साहिया के बीच 10 किलोमीटर दूरी पर जजरेड़ नामक पहाड़ी से लगातार मलबा गिरता रहता है. कई लोग और वाहन पत्थरों की चपेट में आ चुके हैं, लेकिन लोक निर्माण विभाग द्वारा इसका कोई स्थाई समाधान नहीं निकाला जा सका है.
200 मीटर के हिस्से में गिरता सबसे ज्यादा मलबा
जौनसार बावर का मुख्य मार्ग कालसी चकराता 42 किलोमीटर लंबा है. इस मार्ग पर रोजाना सैकड़ों गाड़ियों का आवागमन लगा रहता है. साथ ही इस मार्ग से अनेकों संपर्क मार्ग जुड़े हैं. मुख्य मार्ग होने के कारण इस मार्ग में ग्रामीण किसान अपनी फसलों को लेकर विकास नगर और देहरादून की मंडियों तक आते हैं, लेकिन जजरेड़ नामक पहाड़ी के 200 मीटर हिस्से में लगातार मलबा गिरता रहता है. बरसात के दिनों में तो यह पहाड़ी अपना विकराल रूप धारण कर लेती है, जिस कारण से यह मुख्य मार्ग कई दिनों तक बंद हो जाता है. लोक निर्माण विभाग द्वारा मौके पर एक बुलडोजर और एक जेसीबी तैनात की गई है, लेकिन अभी तक मामले में कोई स्थायी हल नहीं निकला.